CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई फेक लेटर अलर्ट सोशल मीडिया, व्हाट्सएप पर तेजी से वायरल हो रहा है. बोर्ड परीक्षाओं की तारीख बदलने को लेकर CBSE की तरफ से जारी एक नोटिस तेजी वायरल हो रहा है, जिसमे लिखा है कि किसानों के प्रदर्शन के कारण छात्रों को हो रही परेशानियों को देखते हुए परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं और बोर्ड परीक्षा की नई डेट बाद में बताई जाएंग. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( CBSE) ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस नोटिस को लेकर अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि यह लेटर जाली और गुमराह करने वाला है.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि इस फेक लेटर से बच्चों और अपने परिजनों में अनावश्यक चिंता पैदा हो गई थी, जिसके बाद सीबीएसई को हस्तक्षेप करना पड़ा और स्थिति स्पष्ट करनी पड़ी. सीबीएसई बोर्ड ने तुरंत इस धोखाधड़ी को लेकर आधिकारिक बयान जारी कर स्थिति को स्पष्ट किया. उन्होंने स्पष्ट रूप से परीक्षाओं को स्थगित करने से इनकार किया और छात्रों और अभिभावकों को प्रसारित किए जा रहे झूठे दावों पर ध्यान न देने की सलाह दी. 


ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन से बढ़ी लोगों की परेशानी, कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं स्थगित


फेक लेटर एग्जाम कंट्रोलर  की ओर से एक आधिकारिक संचार प्रतीत होता है, जो सीबीएसई से संबद्ध सभी प्राचार्यों और संस्थानों के प्रमुखों को निर्देशित किया गया है. इसमें झूठा आरोप लगाया गया कि किसानों के विरोध के कारण हुए व्यवधान के कारण, कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं अगली सूचना तक स्थगित कर दी गई हैं. पत्र में परीक्षा तिथियों और केंद्रों में बदलाव के अनुरोध की प्रक्रिया के बारे में भी विवरण दिया गया है.