CBSE Result 2023: दिल्ली सरकार के स्कूलों ने सीबीएसई 12वीं के परिणामों में एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया है. इस बार दिल्ली के सरकारी स्कूलों का परिणाम 91.59% रहा है, वही पूरे देश में सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट 87.33 % रहा है. सीबीएसई 10वीं बोर्ड में भी केजरीवाल सरकार के स्कूलों ने अपने पिछले रिकॉर्ड को बेहतर किया है. इस साल दिल्ली सरकार के स्कूलों का 10वीं बोर्ड रिजल्ट 85.84% रहा है जो पिछले साल की तुलना में 4.57% अधिक है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मौके पर शिक्षामंत्री आतिशी ने सभी स्टूडेंट्स-टीचर्स व पेरेंट्स को बधाई देते हुए कहा कि एक बार फिर दिल्ली सरकार के स्कूलों ने साबित कर दिया कि वो देशभर में अव्वल है. ये दिल्ली की शिक्षा क्रांति और हमारे टीचर्स व स्टूडेंट्स की कड़ी मेहनत का परिणाम है कि केजरीवाल सरकार के स्कूलों का रिजल्ट देशभर के सरकारी स्कूलों से ज्यादा रहा. शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षा निदेशालय के इतिहास में पहली बार दिल्ली सरकार के स्कूलों के 2 लाख से अधिक बच्चों ने 12 बोर्ड की परीक्षा दी थी.


ये भी पढ़ेंः CBSE Result 2023: गाजियाबाद की बेटी को 12वीं में मिले 99.4%, दिल्ली के इन स्कूलों में रहा 95% टॉप स्कोर


उन्होंने कहा कि जो पिछले साल की तुलना में 72% से ज्यादा अधिक है. ये दिखाता है कि पेरेंट्स का दिल्ली सरकार के स्कूलों के प्रति भरोसा साल दर साल बढ़ता जा रहा है. उन्होंने कहा कि पेरेंट्स के इस भरोसे को कायम रखने के लिए केजरीवाल सरकार लगातार प्रयास कर रही है और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में हम अपने स्कूलों में पढ़ रहे हर बच्चे को क्वालिटी एजुकेशन प्रदान कर रहे है. जो बच्चे परीक्षा उतीर्ण नहीं कर सके है उन्हें संदेश देते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा है कि वे बच्चे जो किसी कारण मुख्य परीक्षा में उतीर्ण नही हो सकें है वो निराश न हो बल्कि कड़ी मेहनत करते हुए अपने रिजल्ट को सुधारने का प्रयास करें.


CBSE परिक्षा 2023


बता दे कि इस साल केजरीवाल सरकार के स्कूलों के 227020 बच्चे 12वीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए. इसकी तुलना में पिछली साल केजरीवाल सरकार के स्कूलों के 164641 बच्चों ने बोर्ड की परीक्षा दी थी. वहीं 2018-19 में 129917 बच्चों ने 12वीं बोर्ड परीक्षा दी थी. यह दर्शाता है कि साल दर साल केजरीवाल सरकार के स्कूलों के प्रति पेरेंट्स का भरोसा बढ़ता गया है. पिछले साल केजरीवाल सरकार के स्कूलों के 158528 बच्चों ने 12वीं की परीक्षा पास की थी वहीं इस साल 207919 बच्चों ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा पास की है. जो पिछले साल की तुलना में 49391 अधिक है.


ये भी पढ़ेंः CBSE: रिजल्ट के बाद नई तारीखों की घोषणा, लोकसभा चुनाव से पहले होंगे 10th, 12th के एग्जाम


इस साल दिल्ली सरकार के 118 स्कूलों का रिजल्ट 100% रहा है और 647 स्कूल ऐसे है जिनका रिजल्ट 90% से अधिक रहा है. इस साल दिल्ली ने सीबीएसई 12वीं बोर्ड में देश में चौथा व छठा स्थान हासिल किया है. सत्र 2022-23 से 227020 स्टूडेंट्स ने 12वीं बोर्ड परीक्षाएं दी थी जिनमें से 207919 स्टूडेंट्स ने परीक्षा उत्तीर्ण की व 11216 स्टूडेंट्स की कम्पार्टमेंट आई है. इस साल एक बार फिर लड़कों की तुलना में लड़कियों ने बाजी मारी है. केजरीवाल सरकार के स्कूलों में छात्राओं का रिजल्ट 93.22% जबकि छात्रों का रिजल्ट 89.76% रहा है. आने वाली कम्पार्टमेंट परीक्षा के बाद रिजल्ट में अच्छी बढोतरी होने की संभावना है.


CBSE 10वीं बोर्ड का रिजल्ट


10वीं बोर्ड में इस बार केजरीवाल सरकार के स्कूलों ने शानदार प्रदर्शन किया है और अपने पिछले नतीजों को सुधारने का काम किया है. कक्षा 10वीं के बोर्ड नतीजों में केजरीवाल सरकार के स्कूलों का रिजल्ट 85.84% रहा है. ये पिछली बार की तुलना में 4.57% अधिक है. इस साल सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में 209130 बच्चे शामिल हुए इनमें से 179512 बच्चे पास हुए व 28076 बच्चों की कम्पार्टमेंट आई है. कम्पार्टमेंट परीक्षा के बाद नतीजों में और सुधार होगा. इस साल केजरीवाल सरकार के 124 स्कूलों में 10वीं बोर्ड का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा है और 528 स्कूल ऐसे है जहां बच्चों का रिजल्ट 90% से अधिक रहा है.


(इनपुटः बलराम पांडेय)