Central Ordinance: केंद्र सराकर द्वारा पारित अध्यादेश के खिलाफ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पूरे विपक्ष से समर्थन मांग रहे हैं. समर्थन के लिए केजरीवाल नीतीश कुमार, ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे और शरद पवार से मिल चुके हैं. वहीं अब उन्होंने कांग्रेस से समर्थन पाने के लिए ट्वीट कर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और राहुल गांधी से मिलने के लिए औज सुबह का समय मांगा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: Baked Mango Yogurt: आम से बनी ये शानदार डिश खाकर गर्मी से मिलेगी राहत, घर पर बनाएं रेसिपी


 


बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि भाजपा सरकार द्वारा पारित अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक अध्यादेश के खिलाफ संसद में कांग्रेस का समर्थन लेने और संघीय ढांचे और मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर सामान्य हमले पर चर्चा करने के लिए आज सुबह कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और राहुल गांधी जी से मिलने का समय मांगा है.



वहीं कल एक PC के दौरान दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी कांग्रेस से समर्थन की मांग करते हुए कहा था कि हमने राष्ट्रपति चुनाव में कांग्रेस को वोट दिया. वहीं हर हाल में हमारी पार्टी ने कांग्रेस को सपोर्ट किया. वहीं अब ऐसे में कांग्रेस को हमें समर्थन देना चाहिए. अगर कांग्रेस हमें समर्थन नहीं देती है तो हमारे पास दूसरे विकल्प भी हैं. 


दरअसल सौरभ भारद्वाज ने कांग्रेस नेता अजय माकन पर निशाना साधते हुए कहा था कि पिछले कुछ दिनो से कांग्रेस के नेता झूठ फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. कांग्रेस नता ने बयान दिया था कि अध्यादेश को लेकर आप गलत प्रचार कर रही हैं, जब कांग्रेस की सरकार थी तब उसने कोई आपत्ति नहीं उठाई थी. इस पर सौरभ ने माकन पर निशाना साधते हुए कहा कि 2002 में सदन में जो बोला था उसे याद करो. केंद्र सरकार एलजी को सरकार बताने की कोशिश की, लेकिन इसके खिलाफ शीला दीक्षित ने विधानसभा में खिलाफत की थी. शीला दीक्षित ने सदन में कहा था कि दिल्ली सरकार की शक्तियों को कम करना संविधान से छेड़छाड़ करना है.