'मनमोहन सिंह जैसा कोई नहीं, निधन की खबर से गहरा आघात लगा', भावुक हुए लालू यादव
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2576518

'मनमोहन सिंह जैसा कोई नहीं, निधन की खबर से गहरा आघात लगा', भावुक हुए लालू यादव

Manmohan Singh Death: राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने मनमोहन सिंह के निधन पर शोक प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह बहुत ईमानदार नेता थे. उनपर कोई आरोप नहीं लगा था.

लालू प्रसाद यादव, अध्यक्ष, राजद

Manmohan Singh Passes Away: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर राजद सुप्रीमो लालू यादव ने दुख जताया है. लालू यादव मनमोहन सिंह को याद कर भावुक दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि ये देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है. डॉ. मनमोहन सिंह ईमानदार नेता थे. मैं उन्हीं के मंत्रिमंडल में मंत्री था उनके नेतृत्व में, उनका बहुत बड़ा सहयोग मुझे मिला. उनके निधन की खबर सुनकर गहरा आघात लगा है. ईश्वर ये प्रार्थना करते हैं कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.

राजद नेता और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने भी मनमोहन सिंह के निधन पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा कि इतिहास आपको याद ही नहीं बल्कि आपका दिवाना रहेगा सर. देश में आर्थिक सुधारों के जनक, आर्थिक बदलाव के शिल्पकार, मजबूत शख़्सियत, महान राजनेता पूर्व प्रधानमंत्री और अभिभावक डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूं. ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें.

तेजस्वी यादव ने आगे लिखा कि सरदार डॉ. मनमोहन सिंह जी ने दशकों तक हमारी अर्थव्यवस्था, देश की अभूतपूर्व प्रगति और विकास की ऐतिहासिक अध्यक्षता की. उनकी बुद्धिमता, सहनशीलता, दूरदर्शिता, विनम्रता और समर्पण को सदैव याद रखा जाएगा. आपकी सौम्यता और सुजनता के अलावा आपके सकारात्मक, उत्साही और प्रेरणादायी शब्द मुझे हमेशा प्रेरित करते रहेंगे.

यह भी पढ़ें:'उनके नेतृत्व में भारत', पूर्व PM मनमोहन सिंह के निधन पर CM नीतीश ने जताया दुख

बता दें कि दिल्ली के एम्स भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उनका उम्र से संबंधित बीमारियों के लिए इलाज किया जा रहा था और 26 दिसंबर 2024 को घर पर अचानक वह बेहोश हो गए थे. उन्हें रात 8:06 बजे एम्स, नई दिल्ली के मेडिकल इमरजेंसी में लाया गया. तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका और रात 9:51 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

यह भी पढ़ें:जब रात के 2 बजे मनमोहन सिंह ने लगा दिया था बिहार में राष्ट्रपति शासन! पढ़िए स्टोरी

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news