Chandigarh News: गर्मियों की छुट्टी में शिक्षकों को तोहफा, सरकार के पैसों पर परिवार संग करेंगे सैर-सपाटा
Chandigarh News: हरियाणा सरकार शिक्षकों को गर्मियों की छुट्टी में अनोखा तोहफा देने जा रही है. इसमें शिक्षक अपने परिवार के साथ सैर-सपाटा कर सकेंगे वो भी सरकार के खर्चे पर.
Chandigarh News: हरियाणा सरकार ने शिक्षकों की मौज कर दी है. इस बार गर्मियों की छुट्टियों में वो अपने परिवार के साथ सैर-सपाटा कर सकेंगे. शिक्षा निदेशालय ने साल 2020-23 के अन्तर्गत शिक्षकों को लीव ट्रैवल कंसेशन (LTC) के लिए 82 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी है.
ये भी पढ़ें: Haryana News: यमुनानगर में बागवानी कर लाखों कमा रहे किसान, सरकार से की दवाइयों पर सब्सिडी देने की मांग
इसके अलावा, गैर शैक्षणिक स्टाफ लिपिक और चौकीदारों के लिए प्रत्येक जिले में 5-5 लाख रुपये दिए हैं. सबसे ज्यादा राशि हिसार और सबसे कम मेवात जिले को मिली है.
बता दें कि शिक्षा विभाग द्वारा प्रत्येक टीचर को 4 साल बाद भ्रमण पर जाने के लिए अतिरिक्त राशि जारी की जाती है. बता दें कि 1 जून से प्रदेश के सरकारी स्कूलों में छुट्टियां आरंभ हो जाती है. इसके बाद जिला स्तर पर डीईओ के माध्यम से यह राशि दी जाती है.
साल के अखिर तक बजट खर्च करना जरूरी
वहीं विभाग ने राशि जारी करने के साथ ही हिदायत भी दी है कि एलटीसी (LTC) बजट को इसी साल के आखिर तक खर्च करना जरूरी है. उधर, एलटीसी राशि जारी होने की सूचना मिलते ही टीचरों ने अभी से गर्मियों की छुट्टियों में घूमने का प्लान बनाना शुरू कर दिया है.
जिलों को वितरित राशि
हरियाणा सरकार ने विभिन्न जिलों के टीचरों के लिए अलग-अलग राशि निर्धारित की है.
जिला राशि
हिसार 6.60 करोड़
सोनीपत 5.25 करोड़
भिवानी 4.89 करोड़
जींद 4.86 करोड़
करनाल 4.63 करोड़
गुरुग्राम 4.39 करोड़
रोहतक 3.95 करोड़
सिरसा 3.87 करोड़
झज्जर 3.83 करोड़
कैथल 3.71 करोड़
रेवाड़ी 3.69 करोड़
कुरुक्षेत्र 3.55 करोड़
नारनौल 3.54 करोड़
पानीपत 3.29 करोड़
अंबाला 3.37 करोड़
फतेहाबाद 3.32 करोड़
फरीदाबाद 3.12 करोड़
यमुनानगर 2.81 करोड़
चरखी-दादरी 2.33 करोड़
पलवल 2.27 करोड़
पंचकूला 2.18 करोड़
मेवात 1.98 करोड़
Input: Vijay Rana