नई दिल्ली: हाल ही में Chandigarh University की एक लड़की के द्वारा 60 लड़कियों के नहाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया. दरअसल ये कोई पहला मामला नहीं है, जब ऐसा कोई मामला सामने आया है, इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आते रहे हैं. Twitter पर भी लगातार Child pornography के कई Video सामने आते रहे हैं, जिस पर अब दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने ट्विटर के इंडिया हेड को समन भेजकर जवाबा मांगा है. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्वाती मालीवाल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर कई ऐसे Photos और Video शेयर किए हैं, जिसमें खुलेआम लोगों को अश्लील वीडियो परोसे जा रहे हैं और हजारों लोग इन्हें शेयर कर रहे हैं. इनमें छोटी बच्चियों के साथ बलात्कार की वीडियो, खुफिया कैमरे से महिलाओं की नहाते हुए वीडियो, सोती हुई बच्चियों से रेप के वीडियो शामिल हैं. 



स्वाती मालीवाल ने इन सभी  Photos और Video पर ट्विटर के इंडिया हेड को समन कर जवाब मांगा है, साथ ही दिल्ली पुलिस के साइबर सेल के DCP को भी समन किया है. स्वाती मालीवाल का कहना है कि इन सबमें कोई बड़ा गिरोह काम कर रहा है, दिल्ली पुलिस को जल्द ही FIR दर्ज कर इसकी जांच शुरू करनी चाहिए. 


सुप्रीम कोर्ट ने भी मांगी है रिपोर्ट
Child pornography और Rape के Photos और Video सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड करने से रोकने की मांग के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भी facebook, twitter सहित सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म कंपनियों से 6 हफ्ते में compliance report मांगी है, साथ ही ये भी पूछा है कि चाइल्ड पोर्नोग्राफी और रेप वीडियो को अपने प्लेटफॉर्म पर रोकने के लिए सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म क्या जरूरी कदम उठा रहे हैं. इस मामले में केंद्र सरकार ने भी रिपोर्ट दाखिल करने के आदेश दिए हैं.