Rohtak News: CM मनोहर लाल का रोहतक दौरा, जनसंवाद सहित इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल, देखें पूरा शेड्यूल
Rohtak News: CM मनोहर लाल आज से दो दिवसीय रोहतक दौरे पर हैं, आज CM जनसंवाद कार्यक्रम में योजनाओं का लाभ उठा रहे लोगों से फीडबैक लेंगे. वहीं दूसरे दिन के राहगीरी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
Rohtak News: हरियाणा के CM मनोहर लाल आज से दो दिवसीय रोहतक दौरे पर हैं, जहां वो अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे. पहले दिन CM लघु सचिवालय में जन संवाद कार्यक्रम के माध्यम से सरकार की अलग-अलग योजना का लाभ उठा रहे लोगों से फीडबैक लेंगे. वहीं दूसरे दिन 1 अक्टूबर को CM राहगीरी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
CM मनोहर लाल के रोहतक दौरे का पूरा शेड्यूल
पहला दिन
-शाम 4:30 बजे हेलीकॉप्टर से रोहतक पहुंचेंगे.
-शाम 05 बजे रोहतक लघु सचिवालय में एक घंटा जन संवाद कार्यक्रम करेंगे.
-शाम को 6:15 बजे से 08 बजे तक रोहतक के महिला कॉलेज में जन संवाद करेंगे.
दूसरा दिन
-रविवार, 01 अक्टूबर को सुबह 07 बजे महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में राहगीरी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
-सुबह 10 बजे रोहतक से CM मनोहर लाल फरीदाबाद पहुंचेंगे.
-फरीदाबाद में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
-10:30 बजे पन्ना प्रमुख सम्मेलन में शिरकत करेंगे.
-01 बजे हेलीकॉप्टर के जरिए सोनीपत के सिसाना गांव पहुंचेंगे.
-सिसाना गौशाला के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
-04 बजे मुख्यमंत्री सोनीपत के लिए विभिन्न सीवरेज परियोजनाओं, वेस्ट वॉटर का दोबारा इस्तेमाल करने जैसी योजनाओं का उद्घाटन करेंगे.
-सोनीपत नगर निगम में शामिल हुए 10 गांव में वॉटर सप्लाई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.
-स्वर्ण जयंती पार्क का भी उद्घाटन करेंगे.
-HSIIDC में 33 KV के सब-स्टेशन की रखेंगे आधारशिला रखेंगे.
ये भी पढ़ें- Palwal News: सुनो सरकार! अंधेरी सड़कों में लोग हो रहे लूटपाट का शिकार, महिलाओं की सुरक्षा पर भी सवाल
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
CM मनोहर लाल के रोहतक दौरे को पहले सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. लघु सचिवालय में बिना जांच के किसी भी व्यक्ति के प्रवेश की अनुमति नहीं है. CM के आगमन के दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नगर निगम परिधि में फ्लाइंग ऑब्जेक्टस और ड्रोन को उड़ाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. वहीं 1 अक्टूबर को होने वाले राहगीरी कार्यक्रम के लिए मानसरोवर पार्क के पास श्रीरामरंगशाला के पास की सड़क पर कार्यक्रम के दौरान यातायात बाधित रहेगा.
Input- Vijay Rana