CNG/PNG Price in Delhi: कल दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट मीटिंग की गई. जिसमें जनता को महंगाई के राहत देने का फैसला लिया गया है. इस बैठक में सीएनजी (CNG) और पीएनजी (PNG) के दाम कम किए गए हैं. बैठक में घरेलू गैस (Domestic Gas) के दामों में बदलाव किए जाएगे, हर 6 महीने की जगह गैस के दाम अब हर महीने तय किए जाएंगे. PNG के दामों में 10 फीसदी तक गिरावट आएगी. वहीं CNG के दामों में 7-9 प्रतिशत तक गिरावट देखी जाएगी. ये दरें आज से लागू की जाएगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि सरकार के इस इस फैसले के बाद देश के बड़े में शहरों में इंधन में कितनी गिरावट देखी जाएगी, आइए जानते हैं. 
- Delhi: CNG और PNG की कीमतों में लगभग 6 रुपये की कमी आएगी. 
- Mumbai: CNG की कीमतों में 8 रुपये की गिरावट आएगी, वहीं PNG के दाम 5 रुपये कम हो जाएंगे. 
- Pune: CNG और PNG के दामों में 5-5 रुपये की गिरावट आएगी.
- Bengaluru में भी दिल्ली की तरह CNG और PNG की कीमतों में लगभग 6 रुपये की कम होंगे. 


ये भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: शादीशुदा और प्रेम जीवन में कैसा रहेगा किसका दिन, जानें अपने सितारों का हाल


बैठक के बाद केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Information and Broadcasting Minister Anurag Thakur) ने बताया कि घरेलू गैस के दामों को अब अंतरराष्ट्रीय हब गैस की जगह इंपोर्टेड क्रूड के साथ लिंक कर दिया गया है. घरेलू गैस की कीमत अब भारतीय क्रूड बास्केट के अंतरराष्ट्रीय दाम का 10% होगा, जिसको हर महीने तय किया जाएगा.