Delhi News: 23 वर्षीय युवक की आंत में चिपका हुआ था जिंदा कॉकरोच, डॉक्टरों ने सर्जरी कर निकाला बाहर
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2468460

Delhi News: 23 वर्षीय युवक की आंत में चिपका हुआ था जिंदा कॉकरोच, डॉक्टरों ने सर्जरी कर निकाला बाहर

Delhi: दिल्ली के डॉक्टरों ने 23 वर्षीय युवक की आंत से 3 सेंटीमीटर के आकार का जिंदा कॉकरोच को निकाला है. दिल्ली के वसंत कुंज स्थित फोर्टिस अस्पताल में जब मरीज को भर्ती करवाया गया तो मरीज पिछले 2-3 दिनों तक पेट मे दर्द और अपच की समस्या से परेशान था. 

Delhi News: 23 वर्षीय युवक की आंत में चिपका हुआ था जिंदा कॉकरोच, डॉक्टरों ने सर्जरी कर निकाला बाहर

Delhi News: राजधानी दिल्ली में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दिल्ली के डॉक्टरों ने 23 वर्षीय युवक की आंत से 3 सेंटीमीटर के आकार का जिंदा कॉकरोच को निकाला है. दिल्ली के वसंत कुंज स्थित फोर्टिस अस्पताल में जब मरीज को भर्ती करवाया गया तो मरीज पिछले 2-3 दिनों तक पेट मे दर्द और अपच की समस्या से परेशान था. 

आंत में चिपका जिंदा कोकरोच 
अस्पताल के गैस्ट्रो विभाग के डॉक्टर शुभम वत्स के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने उनकी जीआई एंडोस्कोपी की सलाह दी. इसके बाद डॉक्टरों ने जो देखा वह देख वो हैरान हो गए और उनको अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ. जांच में मरीज की छोटी आंत में एक जिंदा कॉकरोच चिपका हुआ है. इसके बाद डॉक्टरों ने एंडोस्कोपी कर इस जिंदा कॉकरोच को सफलतापूर्वक निकला.  डॉक्टरों ने इस प्रक्रिया के लिए एंडोस्कोपी की मदद ली और 10 मिनट में कॉकरोच को बाहर खींच लिया. 

ये भी पढ़ेंDelhi: CM आवास बनेगा BJP नेता का ठिकाना! आतिशी के ऑफिस ने LG पर लगाए गंभीर आरोप

जीवनघाती हो सकता था कोकरोच का शरीर के अंदर होना
डॉक्टर के मुताबिक जिंदा कॉकरोच जीवनघाती हो सकता था. इसलिए एंडोस्कोपी की मदद से कॉकरोच को तत्काल बाहर निकालने के लिए सर्जरी की. डॉक्टरों के अनुमान है कि मरीज ने खाना खाते समय या फिर जब वह सो रहा था, उस समय कॉकरोच उसके शरीर में घुसा होगा. अगर कॉकरोच को समय पर बाहर नहीं निकला होता तो संक्रमण की वजह से यह घातक साबित हो सकता है. 

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!