पहले मैच में घाना को 5-0 से मात देकर टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ करने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम अब दूसरे मैच में वेल्स से मुकाबला करेगी. टीम इंडिया इस मैच में भी जीत की कोशिश में होगी.
Trending Photos
राजेश खत्री/सोनीपतः कॉमनवेल्थ गेम इंग्लैंड के बर्मिघम (Commonwealth Games Birmingham, England) शहर में आयोजित खेलों में भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले ही मैच में घाना को 5-0 से हराकर शानदार जीत हासिल की है. नेहा गोयल और अन्य लड़कियों का परिवार सोनीपत में बेहद खुश हैं और उन्होंने अपनी बेटियों पर गर्व है कि वह भविष्य में भी अच्छा करेंगे.
देश की महिला हॉकी टीम में सोनीपत से 4 होनहार खिलाड़ी सर्मिला, नेहा गोयल , ज्योति और निशा ने हिस्सा लिया हैं, जिन्होंने कच्ची मिट्टी के खेल मैदान से हॉकी खेलते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंची है. आप देख सकते हैं कि सोनीपत में नेहा गोयल का परिवार बेहद खुश है और अन्य बेटियों ने भी बहुत अच्छा खेला है. खासतर से नेहा गोयल की अगर बात की जाए तो गोल पोस्ट के करीब खड़ी होकर नेहा ने गेंद को गोल पोस्ट की तरफ मारा.
गेंद घाना के खिलाड़ी की हॉकी स्टिक से टकराकर गोल पोस्ट के अंदर चली गई जिससे भारत को दूसरा गोल प्राप्त हुआ और नेहा के परिवार में इस वक्त खुशी का माहौल बना हुआ है. गौरतलब है कि होनहार बेटियां लगातार आगे बढ़ने की दुआएं भी अब लोग कर रहे हैं सबको आशा और विश्वास है कि देश की महिला हॉकी टीम कॉमनवेल्थ खेलों में अवश्य ही विदेशी धरती पर मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करेंगी.