Work From Home के दौरान कामचोरी करने वाली 18 साल पुरानी Employee को कंपनी ने निकाला
Work From Home उनकी कंपनी ने यह पता लगाने के लिए अक्टूबर और दिसंबर के बीच 49 दिनों के लिए उनकी गतिविधि को ट्रैक करने के लिए कीस्ट्रोक तकनीक का उपयोग किया.कंपनी ने पाया कि चेइखो ने अक्टूबर से दिसंबर के बीच 47 दिनों देरी से काम शुरू किया. 29 दिन काम को जल्दी खत्म कर दिया.
Work From Home News: फरवरी 2023 में इंश्योरेंस ऑस्ट्रेलिया ग्रुप (आईएजी) ने कंपनी में 18 साल से काम कर रही महिला सलाहकार सुजी चेइखो को बर्खास्त कर दिया. द न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने उनके वर्क फ्रॉम होम परफॉर्मेंस पर नजर रखने के लिए कीस्ट्रोक तकनीक का इस्तेमाल किया था. दरअसल, ऑफिस से दूर से काम करते समय पर्याप्त टाइपिंग नहीं करने की वजह से उन्हें नौकरी से बर्खास्त किया गया है.
प्रदर्शन में देखी गई थी कमी
अखबार अपनी रिपोर्ट में कहता है कि ऑस्ट्रेलिया के फेयर वर्क कमीशन (एफडब्ल्यूसी) ने भी महिला के "अनुचित" बर्खास्तगी आवेदन को यह कहते हुए खारिज कर दिया है कि उन्हें "कदाचार के वैध कारण" के लिए निकाल दिया गया था. चेइखो(महिला) एक बीमा कंपनी के सलाहकार के तौर पर में बीमा दस्तावेज बनाने, नियामक समयसीमा को पूरा करने और "वर्क फ्रॉम होम" की निगरानी के लिए जिम्मेदार थीं. लेकिन उनके ही घर से काम करने के उनके प्रदर्शन में कमी देखा गया.
कई दिन बिलकुल ही नहीं किया काम
उनकी कंपनी ने यह पता लगाने के लिए अक्टूबर और दिसंबर के बीच 49 दिनों के लिए उनकी गतिविधि को ट्रैक करने के लिए कीस्ट्रोक तकनीक का उपयोग किया.कंपनी ने पाया कि चेइखो ने अक्टूबर से दिसंबर के बीच 47 दिनों देरी से काम शुरू किया. 29 दिन काम को जल्दी खत्म कर दिया. इस बीच पता चला कि उन्होंने 4 दिन बिल्कुल ही काम नहीं किया.
कंपनी ने पहले ही दिया था लेटर
बता दें कि महिला को साल 2022 में कंपनी ने एक फॉर्मल लेटर भी भेजा था, जिसमें उन्हें उनके काम करने के तौर-तरीकों में सुधार करने के लिए कहा गया था. साथ ही उनको Performance Improvement Plan के तहत भी रखा गया था, लेकिन उनकी काम में किसी भी प्रकार का सुधार नहीं देखा गया, जिसके बाद कंपनी ने उन्हें हटाने का फैसला लिया.