Corona Virus Update: भारत में कोरोना वायरस से एक दिन में संक्रमण के 1,573 नए मामले आए हैं. इस वक्त एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 10,981 है. पिछले 24 घंटों में कोरोना से कहीं कोई मौत दर्ज नहीं हुई है, लेकिन केरल ने कोरोना से हुई पुरानी चार मौतों को कल दर्ज किया है. हालांकि कई जिलों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. भारत में कोविड संक्रमण का रोजाना औसत 1.30 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 1.47 प्रतिशत है, लेकिन आज भारत में 32 ऐसे जिले हैं, जहां मौजूदा समय 10% से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन 6 राज्यों का हाल कोरोना ने किया खराब 


3 मार्च को महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामलों की पॉजिटिविटी 0.54% थी, जो कि 23 मार्च को बढ़कर 4.58% हो गई थी. दिल्ली में कोरोना वायरस का साप्ताहिक औसत रेट 0.53% से बढ़कर 4.53%, गुजरात में साप्ताहिक पॉजिटिविटी 0.07 प्रतिशत से बढ़कर 2.17% हो गई. केरल में 1.47% से बढ़कर 4.51% हो गई. कर्नाटक में 1.65% से बढ़कर 3.05%, हिमाचल प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट 1.9 2% से बढ़कर 7.48% हो गया है.


भारत में 10 और 11 अप्रैल को सभी राज्यों में कोरोना वायरस के लिए मॉक ड्रिल की जाएगी. इस बारे में सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से राज्यों के साथ मीटिंग की गई. इससे पहले 27 दिसंबर, 2022 को एक देशव्यापी मॉक ड्रिल की गई थी, जिसमें 22000 से ज्यादा अस्पतालों ने भाग लिया था. इस मौके में मॉक ड्रिल के दौरान 94% ऑक्सीजन प्लांट काम करते हुए पाए गए थे और कुल तैयारियों में से 82% ICU बेड भी तैयार मिले थे.


सरकार ने राज्यों से RTPCR टेस्ट की संख्या बढ़ाने के लिए कहा है और यह भी कहा है कि सभी पॉजिटिव टेंपल की जिनोम सीक्वेंसिंग करवाई जाए. रैपिड टेस्ट पर ज्यादा भरोसा ना किया जाए. हालांकि डॉक्टर्स के मुताबिक कोरोना अब बाकी वायरल फ्लू की तरह आता जाता रहेगा, लेकिन सभी वायरल बुखार से इसके नए वेरिएंट xbb.1.6 की फैलने की क्षमता ज्यादा है.


सभी वायरल फ्लू की तरह पैरासिटामोल, गर्म पेय पदार्थ, आराम, मास्क, हाथों की साफ सफाई और आइसोलेशन ही इसका इलाज है. फिलहाल, दुनिया में रोजाना नए मामलों के हिसाब से देखें तो भारत सातवें नंबर पर आता है. पिछले 24 घंटों के डाटा के हिसाब से पहले नंबर पर रूस, 10,940 फिर साउथ कोरिया 9,361, जापान 6,324, फ्रास 6,211, चिली 2,446, ऑस्ट्रिया 1,861 और फिर सातवें स्थान पर भारत 1,805 का नाम आता है.


(इनपुटः असाइमेंट)