Trending Photos
Ghaziabad News: गाजियाबाद के निवासियों के लिए एक अच्छी खबर आई है. शहर में 100 स्थानों पर जर्जर और झूलते बिजली के तारों को बदलने का कार्य किया जाएगा. यह कदम विद्युत निगम के बिजनेस प्लान के तहत उठाया जा रहा है, जिससे बिजली कटौती की समस्या से राहत मिलेगी.
सुधार की योजना
विद्युत निगम शहर की बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए विभिन्न कार्य कर रहा है. इसमें विद्युत उपकेंद्र और ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने का कार्य शामिल है. नए खंभे लगाने के साथ-साथ जर्जर तारों को बदलने का काम भी किया जाएगा.
कार्य की शुरुआत
पहले चरण में 100 से ज्यादा इलाकों में झूलते तारों को बदला जाएगा. इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है और विद्युत निगम के अधिकारी जल्द ही कार्य शुरू करने की योजना बना रहे हैं. जर्जर तारों के बदलने से बिजली कटौती की समस्या समाप्त हो जाएगी.
उपभोक्ताओं को राहत
जर्जर तारों के बदलने से लाइन में फॉल्ट की समस्या भी कम होगी, जिससे उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी. चिरंजीव विहार, अवंतिका, शास्त्रीनगर, बागवाली कॉलोनी, कैला भट्टा, नंदग्राम और बालाजी एंक्लेव जैसी जगहों पर यह कार्य किया जाएगा. इसके साथ ही, पेड़ों की छंटाई भी की जाएगी.
.ये भी पढ़ें: बढ़ते प्रदूषण से जीवन हुआ मुश्किल, डॉक्टर की बच्चों और बुजुर्गों के लिए खास सलाह
ट्रांस हिंडन क्षेत्र में कार्य
ट्रांस हिंडन क्षेत्र में भी जर्जर तारों को बदलने की योजना बनाई गई है. यहां जगह-जगह बिजली के तार झूल रहे हैं, जिससे लोगों में हादसे का डर बना रहता है. जोन-तीन में बिजनेस प्लान के तहत होने वाले कार्यों को भी मंजूरी मिल गई है.
ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाना
यहां पर 163 छोटे और बड़े ट्रांसफार्मर की क्षमता भी बढ़ाई जाएगी. अर्थला, सत्यम एंक्लेव, गिरधर एंक्लेव, श्याम पार्क, राजेंद्र नगर सेक्टर तीन, मोहन नगर, राजीव कॉलोनी, भोपुरा, पंचशील कॉलोनी, गगन विहार, इंदप्रस्थ और तुलसी निकेतन जैसे क्षेत्रों में बिजली के तार लटके हुए हैं.
शिकायतों का समाधान
लोगों का आरोप है कि विद्युत निगम में शिकायत करने पर भी तारों को नहीं बदला जा रहा है, जिससे उन्हें परेशानी हो रही है. मुख्य अभियंता अशोक सुंदरम ने कहा है कि बिजनेस प्लान के तहत जर्जर लाइनें बदली जाएंगी. योजना पूरी हो चुकी है और काम जल्दी शुरू होगा.