Faridabad Crime: फरीदाबाद में ज्वेलरी शोरूम लूट की कोशिश, दो आरोपी गिरफ्तार
फरीदाबाद में एक ज्वेलरी शोरूम में लूट की कोशिश के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अमन यादव, एसीपी क्राइम फरीदाबाद, ने मीडिया को बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है.
Faridabad Crime: फरीदाबाद में एक ज्वेलरी शोरूम में लूट की कोशिश के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अमन यादव, एसीपी क्राइम फरीदाबाद, ने मीडिया को बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है. पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि आरोपियों के पास अवैध हथियार कैसे आया.
आरोपियों की पहचान
एक आरोपी एलएलबी का छात्र है और दोनों दोस्त हैं. इन दोनों ने मिलकर ज्वेलरी शोरूम को लूटने का योजना बनाई थी, लेकिन उनकी योजना सफल नहीं हो पाई. घटना अशोका एनक्लेव के पास के मार्केट में हुई. दुकान के मालिक ने बताया कि शाम करीब 4:45 बजे दो बदमाश बंदूक लेकर दुकान में घुसे. उनके चेहरे कपड़े से ढके हुए थे और एक के हाथ में बैग था.
सुरक्षा गार्ड की बहादुरी
जब सिक्योरिटी गार्ड ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने उसे धक्का देकर दुकान के अंदर घुसने में सफलता पाई. दुकान के मालिक ने बताया कि घटना के समय वह ऊपर वाले फ्लोर पर था, लेकिन अचानक हुई आवाज सुनकर नीचे आया. बदमाशों ने दुकान के मालिक के साथ हाथापाई की और बंदूक तानी, लेकिन वह डरा नहीं. पंकज मक्कड़, दुकान के मालिक, ने बताया कि जैसे ही उन्होंने एक बदमाश का नाम दक्ष लिया, वह बदमाश सिर पर वार कर और धक्का देकर भाग निकला.
ये भी पढे़ें: Delhi Pollution: दिल्ली में सुबह-सुबह कोहरे की सफेद चादर, हवा सांस लेने के लायक नहीं
पंकज ने यह भी कहा कि एक बदमाश जाना पहचाना सा लगा, जिससे ऐसा लगा कि वह उनका पुराना कस्टमर हो. इस घटना ने सभी को चौंका दिया है और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है, जिसके बाद फरीदाबाद क्राइम एसीपी अमन यादव ने घटना का खुलासा करते हुए कहा कि यह दोनों आरोपी पीड़ित के पड़ोसी हैं और उक्त दोनों ने ही लूट करने की नीयत से हथियारों के दम पर शोरूम पर लूट की कोशिश की थी.
इनपुट: अमित चौधरी