Faridabad में DPS के छात्र की पीटीआई ने की पिटाई, वेंटीलेटर पर जिंदगी से लड़ रहा बच्चा
शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाले स्कूल आए दिन किसी न किसी विवाद को जन्म दे रहे हैं. ऐसा ही एक विवाद फरीदाबाद (Faridabad) के DPS सेक्टर-11 का सामने आया है. जहां स्कूल के पीटीआई (PTI) की पिटाई से स्कूल का बारहवीं कक्षा का छात्र वेंटीलेटर पर पहुंच गया.
नई दिल्ली: शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाले स्कूल आए दिन किसी न किसी विवाद को जन्म दे रहे हैं. ऐसा ही एक विवाद फरीदाबाद (Faridabad) के DPS सेक्टर-11 का सामने आया है. जहां स्कूल के पीटीआई (PTI) की पिटाई से स्कूल का बारहवीं कक्षा का छात्र वेंटीलेटर पर पहुंच गया. छात्र अब दिल्ली (Delhi) के होली फैमिली अस्पताल (Holy Family Hospital) में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है.
क्या है पूरा मामला?
पीड़ित बच्चा अपूर्वा सिंह यादव (Apurva Singh Yadav) फरीदाबाद के डीपीएस सेक्टर-11 का बारहवीं कक्षा का छात्र है. बच्चे के परिजनों का आरोप है कि बच्चा स्कूल 10 मिनट देरी से पहुंचा था, जिसके चलते पीटीआई टीचर लोकेश (Lokesh) ने उसकी पिटाई कर दी. बच्चे की हालत जिसके बाद धीरे-धीरे बिगड़ती चली गई और आज वे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती है.
ये भी पढ़ें: Faridabad के नाले में गिरकर किशोर की मौत, पार्षद समेत 3 पर केस दर्ज
इस मामले में परिजनों ने बताया कि डीपीएस स्कूल सेक्टर-11 के पीटीआई लोकेश और स्कूल मैनेजमेट के कारण आज उनके बच्चे का जीवन खतरे में है. उन्होंने बताया कि वे इस मामले को लेकर जब वे पीटीआई से मिले तो उन्होंने बच्चे को मारने की बात कबूली भी और कहा कि बच्चा पढ़ाई में कमजोर है इसलिए उसकी पिटाई की. परिजनों ने यह भी बताया कि बच्चे ने अपने भाई को इस बात के बारे में पूरी जानकारी दी. उसके बाद से ही बच्चे की तबियत खराब होना शुरु हो गई और कुछ समय बाद बच्चे की हालत ज्यादा खराब होने से उसे दिल्ली के होली फैमिली अस्पताल में एडमिट करना पड़ा. आज वह वेंटीलेटर पर जिंदगी और मौत के बीच में जंग लड़ रहा है.
परिजन लगा रहे न्याय की गुहार
वहीं इस पूरे मामले में बच्चे के मां-बाप ने पुलिस में स्कूल प्रबंधन के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी है और पुलिस जांच में जुट गई है. वहीं स्कूल प्रबंधन इस मामले में लगाए गए आरोपों को खारिज कर रहा है. इसके चलते बच्चे के परिजन सरकार, शिक्षा विभाग व पुलिस प्रशासन ने न्याय की गुहार लगा रहे हैं. परिजनों ने डीपीएस सेक्टर-11 स्कूल प्रबंधन की मान्यता रद्द करने और आरोपी पीटीआई के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.
स्कूल प्रबंधन परिजनों के साथ
वहीं डीपीएस सैक्टर-11 के प्रिंसीपल मनीष वधवा ने कहा कि वे इस मामले में अभिभावकों के साथ हैं और जांच पूरी होने तक पीटीआई लोकेश को सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही उन्होंने बच्चे के साथ माररपीट वाली बात को सिरे से नकारा है.