Jind News: आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव में हिमाचल तेलंगाना की तर्ज पर हरियाणा प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी. यह दावा पत्रकार वार्ता में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने जींद जिले में पत्रकारों से बातचीत में किया. हुड्डा ने कहा हरियाणा में कांग्रेस अपने बूते पर चुनाव लड़ने में सक्षम है. जेजेपी हाल ही में हुए चुनाव में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. इसी को लेकर हुड्डा ने जेजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जेजेपी पार्टी की चाबी को जंग लग चुका है न राजस्थान में ताला खोल पाई ओर न ही हरियाणा में.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस अपने बूते पर चुनाव लड़ने में सक्षम 
पत्रकार वार्ता में दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बनी, तीन राज्यों में करीबी मुकाबला हुआ. पहले तीनों जगह कांग्रेस की सरकार बनी, लेकिन हरियाणा में भाजपा की सरकार बनी. भविष्य में हरियाणा में वो ही होगा, जो हिमाचल, तेलंगाना में हुआ है. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी. हरियाणा में कांग्रेस अपने बूते पर चुनाव लड़ने में सक्षम है.


ये भी पढ़ें: Rishabh Pant: IPL-2024 में वापसी के करेंगे पंत, टीम में अलग भूमिका निभाते आएंगे नजर


दीपेंद्र हुड्डा जेजेपी पर कसा तंज 
राजस्थान में जेजेपी द्वारा लड़े गए चुनाव पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि राजस्थान में दुष्यंत चौटाला की ताली (चॉबी) तो फेल हो ली. चॉबी जब चलती है तब ताला खोलती है. इस चाबी को जंग लग गया है न तो इस चॉबी से हरियाणा का ताला खुला न ही राजस्थान का. राजस्थान में जो हरियाणा के साथ लगती विधानसभा सीट थी जयपुर तक सारी सीटें कांग्रेस पार्टी जीती. ये हरियाणा के साथ लगते क्षेत्र में जिस तरह से भाजपा को हार मिली हैउसी तरह हरियाणा में भी बीजेपी सरकार हारेगी. उचाना हलके से कांग्रेस उम्मीदवार वो होगा जिसे उचाना हलके की जनता कहेगी.
Input: Gulshan