नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के द्वारा बुधवार को संसदीय समिति की बैठक ली गई थी, जिसमें गुरुवार सुबह 11 बजे पार्टी के सभी विधायकों के साथ एक अहम बैठक लेने का निर्णय लिया गया था. इस बीच आज सुबह से ही खबर आ रही थी कि बीजेपी के द्वारा AAP विधायकों को तोड़ने की कोशिश की जा रही है, अब AAP के वरिष्ठ नेता दिलीप पांडे ने बयान जारी करते हुए कहा है कि बीजेपी उनके 40 विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिलीप पांडे ने 20 करोड़ का ऑफर देने की कही बात
AAP के वरिष्ठ नेता दिलीप पांडे ने अपने बयान में कहा कि बीजेपी के द्वारा उनके 40 विधायकों को खरीदने की कोशिश की जा रही है. हर विधायक को 20 करोड़ रुपये ऑफर किए जा रहे हैं. 20 करोड़ के हिसाब से 800 करोड़ रुपये बीजेपी के पास कहां से आए, इसकी ED से जांच करवानी चाहिए. 



 


विधायक आतिशी ने बीजेपी पर सरकार तोड़ने के लगाए आरोप
विधायक आतिशी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा दिल्ली की AAP सरकार को गिराने का प्रयास कर रही है. 



 


62 में 54 विधायक पहुंचे सीएम आवास
सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर 11 बजे से बैठक का आयोजन किया गया था, जिसमें अभी तक 62 में केवल 54 विधायक ही पहुंचे हैं.