Delhi News: दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज गुरुवार को तुगलकाबाद विधानसभा पहुंचे. जहां उन्होंने तीन मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस पार्टी का मुख्यमंत्री जेल में हो, उपमुख्यमंत्री जेल में हो, स्वास्थ्य मंत्री जेल में हो उस पार्टी का क्या हसर होता, इसका आप अंदाजा लगा सकते हैं. या तो पार्टी खत्म हो जाती है या फिर सरकार गिर जाती. मगर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी जनता के हित के लिए विकास कार्य कर रही है. जिसका आज ताजा उदाहरण तीन मोहल्ला क्लीनिक लोगों को नए उपहार के रूप में दिए गए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं इस दौरान मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि अब तक तकरीबन दिल्ली में 550 मोहल्ला क्लीनिक बनाए जा चुके हैं. जहां हर गरीब और अमीर लोगों का इलाज हो रहा है. क्योंकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चाहते थे कि मोहल्ला क्लीनिक में सिर्फ गरीबों का इलाज न हो बल्कि मोहल्ला क्लीनिक यहां की व्यवस्था देखकर अमीर भी पहुंचे. इसके लिए उन्होंने एयर कंडीशनर भी सुविधा जी है.


ये भी पढ़ें: Haryana: किसानों पर टिप्पणी से नाराज SAD प्रमुख ने कंगना से पूछा- रेप कैसे होता है?


ऐसा मोहल्ला क्लीनिक तैयार किया जहां आज हर अमीर-गरीब अपनी बीमारियों का इलाज करने के लिए यहां पहुंचते हैं. जहां उन्हें मुफ्त इलाज, मुफ्त दवाइयां, मुफ्त टेस्ट भी करवाया जाता है. वहीं इस दौरान तुगलकाबाद विधानसभा के विधायक सहीराम पहलवान ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जब से सरकार में आए हैं तब से दिल्ली की जनता की सेवा कर रहे हैं. तुगलकाबाद विधानसभा में इंदिरा कल्याण विहार, संजय कॉलोनी और हरकेश नगर में सबसे ज्यादा झुग्गीवासी रहते हैं, जिन्हें इलाज के लिए बड़े-बड़े अस्पतालों के चक्कर लगाने पड़ते थे. इसी कारण इन क्षेत्रों में 3 नए मोहल्ला क्लीनिक खोले गए हैं. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने इसकी शुरुआत की, जिससे जनता काफी खुश है.  


INPUT: HARI KISHOR SAH


दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!