Delhi News: AAP ने तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र में किया महिला सम्मान महाअधिवेशन का आयोजन
Delhi News: आज AAP द्वारा महिला सम्मान महाअधिवेशन का आयोजन किया गया था, जिसमें आम आदमी पार्टी की तमाम वरिष्ठ व दिग्गज महिला कार्यकर्ता शामिल हुईं, जिन्हें सम्मानित भी किया गया.
Delhi News: दिल्ली के तिमारपुर विधानसभा में आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यालय पर महिला सम्मान महाअधिवेशन का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों महिलाओं ने शिरकत की. आम आदमी पार्टी की नींव को और मजबूत करने के उद्देश्य से AAP की तरफ से इस महाअधिवेशन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में विधायक दिलीप पांडे सहित AAP के कई दिग्गज नेता शामिल हुए. इस कार्यक्रम में सामाजित क्षेत्र में बेहतर काम करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया गया.
2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के पहले सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारियों में जुट गई हैं, इस क्रम में AAP द्वारा भी अपनी नींव को और मजबूत करने के लिए राजधानी दिल्ली में अलग-अलग तरह के आयोजन किए जा रहे हैं. आज AAP की महिला विंग को आगे बढ़ाते हुए महिला सम्मान महाअधिवेशन का आयोजन किया गया था, जिसमें आम आदमी पार्टी की तमाम वरिष्ठ व दिग्गज महिला कार्यकर्ता पहुंची और अधिवेशन का हिस्सा बनीं.
ये भी पढ़ें- Jind News: हरियाणा के लाल केजरीवाल कल जींद से करेंगे लोकसभा चुनाव का शंखनाद, बदलाव जनसभा का होगा आयोजन
महाअधिवेशन में आगामी समय में AAP को किस तरह से उच्च स्तर पर लेकर जाना है, इस विषय में विस्तार से चर्चा की गई. विधायक दिलीप पांडे ने बताया कि इस महा अधिवेशन का मुख्य उद्देश्य यह भी है कि जो महिलाएं आम आदमी पार्टी मैं काफी समय से कार्यरत हैं और बेहतर काम कर रही हैं उन्हें सम्मानित किया जा सके. तिमारपुर विधायक कार्यालय में आयोजित इस सम्मेलन में विधायक दिलीप पाण्डेय की उपस्थिति में 500 महिलाओं को शॉल देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान तिमारपुर विधानसभा से वरिष्ट महिला कार्यकर्ता पूर्व निगम पार्षद गुड्डी देवी जाटव को तिमारपुर विधानसभा की महिला मोर्चे अध्यक्ष पद की जिम्मेदारियां भी सौंपी गई.
इस अवसर पर तिमारपुर विधायक दिलीप पाण्डेय ने कहा कि महिलाएं किसी भी देश और समाज के विकास का मुख्य आधार होती हैं. आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़कर नेतृत्व कर रही है. आज की सशक्त और आत्मनिर्भर नारी आसमान को छूने की ताकत रखती है. सागर पार करने का हौसला और एवरेस्ट फतेह करने की हिम्मत भी महिलाओं में है. उन्होंने कहा कि हम सभी को महिलाओं का सम्मान करना चाहिए. विधायक दिलीप पाण्डेय ने कहा कि उन्हें उनकी मां ने महिलाओं के पारिवारिक और सामाजिक महत्व के बारे में बचपन से ही बताया है. उनका मानना है कि महिलाओं को हर जगह बराबरी का हक मिलना चाहिए. भारतीय संस्कृति में भी हमेशा 'यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते , रमन्ते तत्र देवताः' अर्थात् - जहां नारियों का सम्मान होता है, वहां देवता निवास करते हैं. जहां इनका सम्मान नहीं होता, वहां प्रगति, उन्नति की सारी क्रियाएं निष्फल हो जाती हैं. का पालन किया जाता रहा है. इसके साथ ही दिलीप पाण्डेय ने वहां मौजूद सभी महिलाओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी.
Input- Nasim Ahmad