Delhi Pollution: दिल्ली के निवासियों ने गुरुवार को राहत की सांस ली, क्योंकि पिछले एक महीने से लगातार वायु प्रदूषण का सामना करने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक में सुधार हुआ और यह ' मध्यम ' श्रेणी में आ गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ( सीपीसीबी ) के आंकड़ों के अनुसार, सुबह 8 बजे तक दिल्ली में दर्ज किया गया कुल वायु गुणवत्ता सूचकांक ( एक्यूआई ) 161 था, जिसे ' मध्यम ' श्रेणी में रखा गया. हालांकि, सर्दी के मौसम के साथ ही शहर में धुंध की एक पतली परत छा गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: दिल्ली सरकार 15 हजार अतिरिक्त होमगार्ड की भर्ती करेगी, राज निवास से मिली खुशखबरी


भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में आज हवा में धुंध के साथ न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार , सुबह 8 बजे आनंद विहार में AQI 178, चांदनी चौक में 194, आईटीओ में 130, वजीरपुर में 152, ओखला फेज 2 में 147, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 145, पटपड़गंज में 164, आया नगर में 107, लोधी रोड में 128, आईजीआई एयरपोर्ट (T3) में 162 और पंजाबी बाग में 152 रहा. हालांकि, आरके पुरम जैसे इलाकों में AQI 204, मुंडका में 222, शादीपुर में 249, नेहरू नगर में 247 और जहांगीरपुरी में 206 दर्ज किया गया, जिसे 'खराब' श्रेणी में रखा गया है.  0-50 के बीच का AQI अच्छा माना जाता है, 51-100 संतोषजनक, 101-200 मध्यम , 201-300 खराब, 301-400 बहुत खराब और 401-500 गंभीर होता है.


दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!

यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!