Delhi: घर से निकलना आपके लिए हो सकता है हानिकारक, मौसम विभाग का डराने वाला अलर्ट
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2519163

Delhi: घर से निकलना आपके लिए हो सकता है हानिकारक, मौसम विभाग का डराने वाला अलर्ट

दिल्ली में वायु प्रदूषण और कोहरे का कहर जारी है. वायु गुणवत्ता (AQI) अब सीवियर प्लस कैटिगरी में पहुंच गई है. दिल्ली की 20 से अधिक स्थानों पर AQI 450 से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया है. ऐसे में घरों से बाहर निकलना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है.

Delhi: घर से निकलना आपके लिए हो सकता है हानिकारक, मौसम विभाग का डराने वाला अलर्ट

Delhi Smog: दिल्ली में वायु प्रदूषण और कोहरे का कहर जारी है. वायु गुणवत्ता (AQI) अब सीवियर प्लस कैटिगरी में पहुंच गई है. दिल्ली की 20 से अधिक स्थानों पर AQI 450 से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया है. ऐसे में घरों से बाहर निकलना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है. इसलिए, लोगों को सलाह दी जाती है कि वे अपने घरों में खिड़की-दरवाजे बंद रखें.

दिल्ली में धुंध का कहर
सोमवार सुबह दिल्ली एनसीआर के अधिकांश इलाके धुंध से ढक गए. सभी जगहों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) गंभीर श्रेणी में पहुंच गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, सुबह 8 बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई 484 दर्ज किया गया. द्वारका सेक्टर 8 में एक्यूआई 500 के साथ सबसे अधिक रहा, जबकि अशोक विहार और आया नगर का एक्यूआई क्रमशः 495 और 491 रहा. नोएडा में एक्यूआई 390, ग्रेटर नोएडा में 364 और गाजियाबाद में 404 दर्ज किया गया. 

मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने सोमवार यानी की आज के लिए बड़ा अलर्ट जारी किया है. विभाग का अनुमान है कि आज सुबह कई जगहों पर कोहरा गहरा हो सकता है. मॉडरेट से डेंस फोग/स्मॉग की स्थिति बनी रह सकती है. इसके साथ ही, तापमान में और भी गिरावट देखी जा सकती है. ऐसे में गाड़ी चलाना खतरनाक हो सकता है, इसलिए लोगों से धीमी गति में सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की अपील की गई है.

ये भी पढ़ें: भाजपा मुफ्त सेवाओं को बंद करने के लिए दिल्ली की सत्ता चाहती है- केजरीवाल

विजिबिलिटी का आंकड़ा
दिल्ली में मौसम विभाग द्वारा रविवार शाम 6 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, पालम इलाके में विजिबिलिटी 600 मीटर और सफरदजंग में 400 मीटर दर्ज की गई. यह स्थिति दिल्ली के नागरिकों के लिए चिंता का विषय है.

सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई
दिल्ली में गहराते वायु प्रदूषण के मामले में सुप्रीम कोर्ट 18 नवंबर को सुनवाई करेगा. पिछली सुनवाई में एमिकस क्यूरी ने कोर्ट से कहा था कि दिल्ली दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर न बन जाए, इसलिए इस मामले पर तत्काल सुनवाई की जरूरत है. वरिष्ठ अधिवक्ता ने कहा कि हम गंभीर स्थिति में हैं और वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग को एहतियाती कदम उठाने के लिए कहा गया था

Trending news