आरोपी विक्की ने डॉक्टर के घर में 2 दिन पहले ही इलेक्ट्रिशियन का काम किया था जिसको लेकर उसे घर में आने जाने और घर में मौजूद सदस्यों की पूरी जानकारी थी, जिस का प्लान उसने अपने साथियों के साथ साझा किया और हथियारों के बल पर डॉक्टर की पत्नी को घर में बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था.
Trending Photos
नई दिल्लीः दिल्ली के अमन विहार थाना क्षेत्र में डॉक्टर के घर में हथियारों के बल पर महिला को बंधक बनाकर हुई लूट की गुत्थी को सुलझा हुए अमन विहार थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों की पहचान विक्की और अर्जुन के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट की रकम में से ₹90000 की नगद राशि और कुछ ज्वेलरी बरामद की है.
आरोपियों के 3 साथी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं जिनकी तलाश जारी है. रोहिणी जिले के डीसीपी इकबाल सिंह सिद्धू के मुताबिक, आरोपी विक्की ने डॉक्टर के घर में 2 दिन पहले ही इलेक्ट्रिशियन का काम किया था जिसको लेकर उसे घर में आने जाने और घर में मौजूद सदस्यों की पूरी जानकारी थी, जिस का प्लान उसने अपने साथियों के साथ साझा किया और हथियारों के बल पर डॉक्टर की पत्नी को घर में बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था.
(इनपुटः मुकेश राणा)