Delhi AQI Level: 2-3 दिन की राहत के बाद दिल्ली में फिर से 500 पार हुआ AQI, जानें कल से आज तक का अपडेट
Advertisement

Delhi AQI Level: 2-3 दिन की राहत के बाद दिल्ली में फिर से 500 पार हुआ AQI, जानें कल से आज तक का अपडेट

दिवाली की रात लोगों द्वारा सुप्रीम कोर्ट के पटाखों पर प्रतिबंध आदेश का उल्लंघन करते हुए आतिशबाजी के बाद सोमवार सुबह दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और आसपास के स्थानों पर घनी जहरीली धुंध या 'स्मॉग' लौट आई, जिससे पूरे राष्ट्रीय स्तर पर भारी प्रदूषण हुआ.

Delhi AQI Level: 2-3 दिन की राहत के बाद दिल्ली में फिर से 500 पार हुआ AQI, जानें कल से आज तक का अपडेट

Delhi Pollution Update: दिवाली की रात लोगों द्वारा सुप्रीम कोर्ट के पटाखों पर प्रतिबंध आदेश का उल्लंघन करते हुए आतिशबाजी के बाद सोमवार सुबह दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और आसपास के स्थानों पर घनी जहरीली धुंध या 'स्मॉग' लौट आई, जिससे पूरे राष्ट्रीय स्तर पर भारी प्रदूषण हुआ. राजधानी क्षेत्र - जो पहले से ही अपनी बिगड़ती वायु गुणवत्ता से जूझ रहा है वहां आज  AQI 500 के पार दर्ज किया गया है.

बता दें कि कल देशभर में दिवाली का त्योहार धूम-धाम से मनाया गया. दिवाली के अगले ही दिन प्रदूषण एक बार फिर गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है. पूरी दिल्ली को एक बार फिर धुंध के चादर ने ढक दिया है. राजधानी दिल्ली में सीपीसीबी के मुताबिक अलग अलग स्टेशन में AQI 500 के पार दर्ज की गई है. 

रियल टाइम डाटा के मुताबिक दिल्ली के ITO में 500 दर्ज किया गया. आईजीआई एयरपोर्ट पर AQI 449 दर्ज किया गया है, R K PURAM 500, लोधी रोड जहां बीते दिन AQI 70 से नीचे दर्ज किया गया था, वहां का AQI अब 500के पास दर्ज किया जा रहा है. वहीं आनंद विहार का AQI 488 दर्ज किया गया है.  रविवार को दिवाली की शाम राष्ट्रीय राजधानी का एक्यूआई खराब श्रेणी में दर्ज किया गया. 

ये भी पढ़ें: Delhi News: दिवाली के मौके पर दिल्ली में पिछले साल की तुलना में 37% बढ़ी शराब की बिक्री

बता दें कि आज नोएडा में प्रदूषण का स्तर सीपीसीबी के मुताबिक AQI 269 (खराब) था, लेकिन PM2.5 का स्तर 500 के आंकड़े को छू गया. वहीं गुरुग्राम का AQI 329 (बहुत खराब) था, जबकि PM2.5 का स्तर लगभग 500 था

AQI की छह श्रेणियां हैं
- अच्छा (0-50)
- संतोषजनक' (50-100)
- मध्यम प्रदूषित (100-200)
- खराब (200-300)
- बहुत खराब (300) -400)
- गंभीर (400-500)

Trending news