नई दिल्लीः दिल्ली के मथुरा रोड पर न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी और आश्रम चौक के बीच लंबा जाम लगा हुआ है, जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इस दौरान लोगों की गाड़ियां सड़क पर रेंगती हुई नजर आई. तो वहीं, लोगों का कहना है कि रोजाना इस रास्ते पर शाम के समय में तगड़ा जाम लग जाता है जिसके बाद सड़क पर गाड़ियों की गति धीमी हो जाती है और एक से डेढ़ घंटे लग जाते हैं. महज 500 मीटर की दूरी तय करने में.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, आश्रम DND एक्सटेंशन फ्लाईओवर का निर्माण कार्य चल रहा है. इस वजह से मौजूदा आश्रम फ्लाईओवर को बंद किया गया है, जिसका असर यहां के आसपास की सड़कों पर जाम के रूप में दिख रहा है और लगातार रिंग रोड और मथुरा रोड पर जाम लग रहा है. इसी कड़ी में शनिवार शाम को भी मथुरा रोड पर जाम लगा हुआ नजर आया और लोगों को कई घंटों तक जाम में फंसा रहना पड़ा.


वही, इस सड़क पर जाम में फंसे राहगीरों का कहना है कि रोजाना शाम के वक्त इस सड़क पर भयंकर जाम लग जाता है जिसके बाद हमें 500 मीटर की दूरी तय करने में भी डेढ़ से 2 घंटे का समय लग जाता है. हालांकि, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के द्वारा एडवाइजरी भी जारी की गई है. सड़क रूट डायवर्शन की ताकि लोग कुछ सड़क पर जाने के लिए अन्य रास्तों का प्रयोग कर सकें. इसके बावजूद मथुरा रोड पर आश्रम चौक के निकट जबरदस्त जाम की समस्या लोगों को झेलनी पड़ रही.


(इनपुटः हरिकिशोर शाह)