Delhi Badh Updates: पिछले कुछ दिनों से बाढ़ का सितम झेल रहे दिल्लीवासियों को जल्द ही राहत मिलने की उम्मीद है. खतरे के निशान से ऊपर बह रही यमुना नदी के जलस्तर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. शनिवार सुबह 10 बजो यमुना का जलस्तर 207.48 मीटर दर्ज किया गया. यमुना के कम होते जलस्तर के बीच मौसम विभाग की तरफ से दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया गया है. IMD के अनुसार, दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना है, अगर ऐसा होता है तो बाढ़ से परेशान लोगों की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेट्रो ने बढ़ाई स्पीड
यमुना में आई बाढ़ की वजह से DMRC ने मेट्रो की स्पीड को कम करने का फैसला किया था, यमुना को पार करते समय मेट्रो की स्पीड 30 KM नियंत्रित थी. यमुना के जलस्तर के कम होने के बाद अब मेट्रो स्पीड नियंत्रण की सीमा को हटा दिया गया है. 


लोनी बार्डर इलाके में गिरा मकान
लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर कॉलोनी में बारिश और जलभराव का असर देखने को मिला, जहां अंबेडकर कॉलोनी में स्थित 2 मंजिला मकान गिर गया. गाटर पटिया से बने हुए मकान में नीचे पशुओं के लिए और ऊपर की मंजिल में परिवार रह रहा था. मकान गिरने से घर में मौजूद 3 महिलाओं समेत 4 बच्चे मलबे में दब गए, जिन्हें रेस्क्यू करके अस्पताल में भर्ती कराया गया.


ये भी पढ़ें- Delhi Floods Rain Live Updates: खेतों में यमुना का जल स्तर हुआ कम तो दिखाई दिया खेतों में बर्बादी का मंजर, किसानों की चिंता बढ़ी


नाव बनी सहारा
जलभराव की स्थिति के बीच कई लोगों का सहारा नाव बन गई है. जी हां यमुना के पानी से सिविल लाइन इलाके के कई घर जलमग्न हो गए हैं, जिसकी वजह से स्थानीय लोग अपनी जरूरत की चीदो के लिए नाव की मदद से घर से बाहर जा रहे हैं. यहां स्थिति स्वामीनारायण मंदिर भी बाढ़ की वजह से डूब गया है, इलाके में अब भी 5 फीट पानी भरा हुआ है. 


बाढ़ के बीच एंजॉय करते नजर आए लोग
दिल्ली में बाढ़ की वजह से एक ओर जहां हजारों लोग बेघर हो गए, वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग ऐसे भी हैं जो जलभराव को एंजॉय करते नजर आए. दिल्ली के शांतिवन इलाके के चौराहे में भरे गंदे पानी में दूरदराज से लोग अपने परिवार वालों को लेकर आए हैं और डुबकी लगाकर एंजॉय कर रहे हैं. शुक्रवार को मुकुंदपुर इलाके से 3 लोगों की डूबकर मौत की खबर सामने आई थी, इसके बावजूद भी लोग लापरवाही करते नजर आ रहे हैं. 


बाढ़ के बाद महामारी का खतरा
बाढ़ से जूझ रही राजधानी पर अब महामारी का खतरा भी मंडराने लगा है, जलभराव के साथ ही सभी इलाकों में गंदगी का अंबार नजर आ रहा है. लाल किले के पीछे रिंग रोड, जो चांदनीचौक ओर लाल किले को जोड़ती है, वहां चारो ओर पानी भरा है. पानी में कई जानवर भी मृत पड़े हुए हैं,अगर समय रहते इन जानवरों को नहीं हटाया गया तो तेजी से बीमारियां फैल सकती हैं.