Delhi Best Street Food: अगर आप भी हैं भुक्खड़ तो 5 जगहों पर मिलता है दिल्ली का बेस्ट स्ट्रीट फूड
अक्सर लोग स्ट्रीट फूड खाने के बहाने से भी घूमने जाते हैं. घूमने के साथ पसंदीदा खाना भी मिल जाए तो किसी भी टूर का मजा दोगुना हो जाता है. कई बार लोग मिलकर ऐसी जगहों की ट्रिप बनाते हैं, जहां घूमने के साथ-साथ सबसे अच्छा स्ट्रीट फूड भी मिलता हो. हम दिल्ली की पांच ऐसी जगहें बता रहे हैं जहां लोग घूमने के साथ स्ट्रीट फूड का लुत्फ उठाने के भी जाते हैं.
Delhi Best Street Food: अगर आप भी है खाने के शौक, स्ट्रीट फूड खाने के आप भी शैकीन है और अपने दोस्तों के साथ ऐसी जगहों पर जाना चाहते हैं. तो हम आपको बताएगें कि दिल्ली में कहां-कहां बेस्ट स्ट्रीट फूड मिलता है. स्ट्रीट फूड लवर्स के लिए ये जगह आकर्षण का केंद्र हैं.
अक्सर लोग स्ट्रीट फूड खाने के बहाने से भी घूमने जाते हैं. घूमने के साथ पसंदीदा खाना भी मिल जाए तो किसी भी टूर का मजा दोगुना हो जाता है. कई बार लोग मिलकर ऐसी जगहों की ट्रिप बनाते हैं, जहां घूमने के साथ-साथ सबसे अच्छा स्ट्रीट फूड भी मिलता हो. हम दिल्ली की पांच ऐसी जगहें बता रहे हैं जहां लोग घूमने के साथ स्ट्रीट फूड का लुत्फ उठाने के भी जाते हैं.
चावड़ी बाजार- पुरानी दिल्ली
चावड़ी बाजार पुरानी दिल्ली का थोक बाजार है. जहां लोग सस्ते वेडिंग कार्ड्स बनवाने के लिए जाते हैं. यहां की संकरी गलियां और भीड़-भाड़ वाले चौराहे, खाने-पीने की स्टॉल और मिठाई की दुकानें पर्यटकों को काफी पंसद हैं. अगर आप नागोरी हलवा, पानी पूरी, कचौरी और दौलत की चाट का स्वाद लेना चाहते हैं तो चावड़ी बाजार जरूर जाएं. यहां आपको खाने-पीने की कई चीजें मिलेंगी. यहां का स्ट्रीट फूड आपका दिल जीत लेगा.
मूलचंद
अगर आपको परांठे खाने का शौक है, तो आप मूलचंद जा सकते हैं. यहां मक्खन और दही के साथ परांठे मिलते हैं. मूलचंद में लेट नाइट तक परांठे मिलते हैं. यहां परांठों की कई दुकानें हैं.
कनाट प्लेस
कनाट प्लेस दिल्ली की शान है. यह युवाओं का सबसे ज्यादा पसंदीदा जगह है. आपको यहां खाने की एक से एक बढ़कर एक फेमस दुकानें मिलेंगी. इसके साथ यहां का स्ट्रीट फूड भी बेहद लाजवाब है. अगर आप वीकएंड पर घूमने का प्लान बना रहे हैं, यहां का स्ट्रीट फूड खाएं.
चांदनी चौक
चांदनी चौक के बिना दिल्ली का स्ट्रीट फूड अधूरा है. चांदनी चौक की मिठाइयों और नमकीन बेहद ही लाजवाब होती है. दिल्ली की यह एक ऐसी जगह है जहां हर कोई जाना चाहता है. चांदनी चौक भी दिल्ली का थोक मार्केट है लेकिन यहां का स्ट्रीट फूड विदेशों में मशहूर है. अगर आप यहां जा रहे हैं तो परांठे वाली गली में जरूर जाएं यहां आप कई तरह के परांठे खा सकते हैं.
आईएनए मार्केट-दिल्ली हाट
अगर आप वीकएंड पर घूमने के साथ ही स्ट्रीट फूड का आनंद लेना चाहते हैं तो आईएनए मार्केट जरूर जाएं. यहां आपको कई तरह का स्ट्रीट फूड्स मिल जाएगे.