Delhi Crime: चांदनी चौक के ज्वेलरी शोरूम में दीवार में छेदकर जेवर, कैश और CCTV कैमरा लेकर फरार चोर
Delhi Crime News: दुकानदार का कहना है, जब मैं सुबह आया और शटर खोला तो देखकर हैरान रह गया कि शोकेस में रखी ज्वेलरी और कैश गायब था. जिसके बाद आनन-फानन में तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पुलिस पहुंची.
Delhi Crime News: देश की राजधानी दिल्ली के चांदनी चौक के दरीबा कला में एक हैरान करने वाली मामला सामने आया है. जहां पर चोरों ने बड़े ही आराम से एक दीवार में होल करके पास वाली ज्वेलरी की दुकान में लाख रुपए के गहने और कैश लेकर फरार हो गए. सबसे हैरानी की बात यह है कि दरीबा कला में बाजार में यह दुकान है और यहां पर रात में भी चहल-पहल रहती है, लेकिन चोरों ने जिस तरह से घटना को अंजाम दिया है उससे लगता है कि चोरों ने यहां पर पहले रेकी की होगी.
दीवार में गड्ढा करने के लिए उनको कितना समय लगा होगा. इस दीवार के छेद में एक आदमी बड़ी मुश्किल से निकल सकता है, लेकिन किस तरह से वह दीवार तोड़कर उसमें छेद बनाकर घुसते हैं और फिर ज्वेलरी की दुकान में कैश और ज्वेलरी लेकर बड़े आराम से फरार हो जाते हैं. इस घटना को लेकर दुकानदार काफी हैरान है.
ये भी पढ़ें: Noida में एक जान जाने के बाद भी नहीं सुधरा बिल्डर, इस बार लिफ्ट की उड़ गई छत
दुकानदार का कहना है, जब मैं सुबह आया और शटर खोला तो देखकर हैरान रह गया कि शोकेस में रखी ज्वेलरी और कैश गायब था. जिसके बाद आनन-फानन में तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पुलिस पहुंची. सबसे ज्यादा हैरानी की बात तो यह है कि चोर कैश और ज्वेलरी के साथ कैमरा भी अपने साथ लेकर चले गए, जिससे कि उनकी पहचान न हो सके.
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है, लेकिन इस घटना से कहीं न कहीं व्यापारी में काफी दहशत बनी हुई है.
Input: Sanjay Kumar Verma