इन 4 फॉर्मूले से भारत को नंबर 1 बनाएंगे केजरीवाल, क्या PM मोदी देंगे उनका साथ?
केजरीवाल ने मोदी सरकार से आग्रह किया है कि स्कूलों को बेहतर करके के देश को अमीर बनाया जा सकता है, इसमें उनका साथ चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि मुफ्त की शिक्षा फ्री की रेवड़ी नहीं है, इसे बदनाम न करें.
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देश को नंबर वन बनाने का 4 सूत्रीय फॉर्मूला दिया. केजरीवाल ने कहा कि मेरा एक सपना है, मैं जीते जी देश को पूरी दुनिया में नंबर वन देखना चाहता हूं. दिल्ली सीएम ने कहा कि मैं चाहता हूं कि भारत एक अमीर देश बने, लेकिन भारत एक अमीर देश तब ही बन पाएगा जब हर एक भारतवासी अमीर होगा. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भारत को अमीर बनने के लिए हर भारतवासी को अमीर बनाना होगा, हर गरीब को अमीर बनाना होगा. केजरीवाल ने केंद्र सरकार से आग्रह किया है वो नंबर 1 बन सकते हैं, इसमें केंद्र सरकार का साथ चाहिए बस.
केजरीवाल ने कल 15 अगस्त के मौके पर भी कहा था कि 5 साल में मुफ्त शिक्षा और इलाज का इंतजाम हो सकता है. उन्होंने इसे 'फ्रीबी' ना कहने की अपील की थी. साथ ही कहा था कि देशवासी एक टाइम रोटी कम खा सकते हैं, लेकिन सभी के लिए मुफ्त और अच्छी शिक्षा का इंतजाम करना है. आज प्रेसवार्ता में उन्होंने देश को नंबर वन बनाने के लिए चार सूत्रीय मंत्र दिया. पहला देश के अंदर जितने सरकारी स्कूल हैं, उन सभी को शानदार बनाना पड़ेगा. दूसरा बड़े पैमाने पर सरकारी स्कूल खोलना. तीसरा देशभर के सरकारी स्कूलों में एडहॉक पर रहे शिक्षकों को पक्का करना, साथ ही बड़े स्तर पर सरकारी शिक्षकों की भर्ती करनी पड़ेगी. केजरीवाल ने चौथा सूत्र दिया कि इसके लिए शिक्षकों की शानदार ट्रेनिंग करानी होगी, जरूरत पड़ी तो विदेशों में ट्रेनिंग कराएंगे.
AAP का लंदन में डंका, PM कैंडिडेट ऋषि सुनक ने 'फ्री' बिजली देने का किया ऐलान
दिल्ली सीएम ने कहा कि हर गरीब को अमीर बनाना है. देशभर से सरकारी स्कूलों को बेहतर बना दें और उनमें अच्छी शिक्षा मिले तो हर बच्चा अपने परिवार को अमीर बना देगा. इस रास्ते पर चलकर भारत अमीर बन जाएगा. सीएम केजरीवाल ने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि वो दिल्ली सरकार की सर्विस का इस्तेमाल करे. हम देश के स्कूल ठीक करेंगे, लेकिन शिक्षा को फ्री बी कहना बंद करना होगा, क्योंकि बच्चों की शिक्षा फ्री नहीं है. केजरीवाल ने कहा कि कुछ सरकारें जानबूझकर सरकारी स्कूलों और अस्पतालों का कबाड़ा कर रही हैं, ताकि प्राइवेट अस्पतालों को बढ़ावा मिल सके.
दिल्ली सीएम ने कहा कि सरकार के पास पैसे की कमी नहीं है, दिल्ली में हो सकता है तो पूरे देश में भी हो सकता है. ब्रिटेन का उदाहरण देते हुए केजरीवाल ने कहा कि इंग्लैंड में सबका इलाज मुफ्त है. 5 साल में ये सब हो सकता है, हम केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम को रेडी हैं, लेकिन इसे फ्री बी कहना बंद करना होगा.
फ्री सुविधाओं के विरोध पर Kejriwal ने दागा Modi सरकार पर सवाल- पैसा कहां जा रहा है?
दिल्ली सीएम ने कहा कि अमेरिका अपने देश के बच्चे को अच्छी शिक्षा देता है. इसलिए अमेरिका अमीर देश है. उन्होंने रहा कि ये अमीर है, इसलिए अपने देश के बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं देता बल्कि अच्छी शिक्षा की वजह से अमीर है. इसलिए मैं हर गरीब को अमीर बनाना चाहता हूं, मैं जीते जी भारत को नंबर 1 देश देखना चाहता हूं. भारत अमीर देश तब बनेगा, जब भारत के लोग अमीर होंगे.