Delhi Crime: दिल्ली में 16 साल के लड़के की चाकू गोदकर हत्या, शरीर पर किए कई वार
Crime: राजधानी दिल्ली में चाकूबाजी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला मंगलवार रात उत्तर पूर्वी दिल्ली के दयालपुर थाना क्षेत्र के नेहरू विहार का है, जहां 16 साल के लड़के की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई.
Delhi News: राजधानी दिल्ली में चाकूबाजी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला मंगलवार रात उत्तर पूर्वी दिल्ली के दयालपुर थाना क्षेत्र के नेहरू विहार का है, जहां 16 साल के लड़के की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि उसके शरीर पर दो दर्जन से भी ज्यादा चाकू से वार किया गया था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है .
सीसीटीवी खंगालने में लगी पुलिस
पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपियों की पहचान भी ठीक से हो सके. वहीं उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी राकेश पावरिया ने बताया कि मृतक किशोर मुस्तफाबाद इलाके नेहरू विहार का रहने वाला था. मंगलवार रात तकरीबन 8:30 बजे नेहरू विहार में 16 साल के लड़के को चाकू मारे जाने की सूचना मिली .सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची ,तब तक घायल को जग प्रवेश अस्पताल ले जाया जा चुका था. पुलिस की टीम भी जग प्रवेश अस्पताल पहुंची . जहां डॉक्टरों ने घायल को मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें: Delhi NCR Weather: NCR के इन इलाकों में कल होगी बारिश, IMD ने जारी किया नया अपडेट
शरीर में दो दर्जन से ज्यादा बार चाकू से किया गया हमला
डीसीपी ने बताया कि घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया है, जिससे पता चला है कि तीन-चार लड़कों के ग्रुप ने मृतक किशोर पर चाकुओं से वार किया था.
मृतक के परिजन ने बताया कि किशोर मंगलवार शाम किसी काम से जा रहा था. तभी कुछ लड़कों ने उस पर चाकू से वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. उसके शरीर में दो दर्जन से ज्यादा चाकू से हमला किया गया. उसके शरीर का कोई ऐसा हिस्सा नहीं जहां पर चाकू के निशान न हो.
मृतक का कुछ दिन पहले हुआ था झगड़ा
मृतक के परिजनों ने बताया कि किशोर का कुछ दिन पहले कुछ लड़कों से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. आशंका है कि उन्हीं लड़कों ने किशोर की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या की है .बहरहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है .आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद हत्या के वजह का साफ पता चल पाएगा.
Input: Rakesh Kumar