Delhi Crime: टॉय पिस्टल दिखाकर एजेंट से लूटे 40 लाख रुपये, 400 कैमरे खंगालने के बाद 5 आरोपी चढ़े हत्थे
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1751158

Delhi Crime: टॉय पिस्टल दिखाकर एजेंट से लूटे 40 लाख रुपये, 400 कैमरे खंगालने के बाद 5 आरोपी चढ़े हत्थे

Delhi Crime: दिल्ली के रानी बाग इलाके में 19 जून की शाम टॉय पिस्टल की नोक पर कलेक्शन बॉय को लाठी डंडों से पीटने के बाद 40 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. इस मामले में पुलिस ने 400 कैमरों को खंगालने के बाद 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 

Delhi Crime: टॉय पिस्टल दिखाकर एजेंट से लूटे 40 लाख रुपये, 400 कैमरे खंगालने के बाद 5 आरोपी चढ़े हत्थे

Delhi Crime: बीते 19 जून 2023 की शाम टॉय पिस्टल की नोक पर दिल्ली के रानीबाग इलाके में लुटेरों ने कलेक्शन बॉय से 40 लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया था. अब 72 घंटे बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लूट में शामिल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल हुई एक क्रेटा गाड़ी, एक स्कूटी और बाईक को बरामद किया है.  

टॉय पिस्टल से की लूटपाट
दिल्ली के रानी बाग इलाके में 19 जून की शाम टॉय पिस्टल की नोक पर कलेक्शन बॉय को लाठी डंडों से पीटने के बाद 40 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. इस मामले में केस की गुत्थी को सुलझाते हुए रानी बाग थाना पुलिस ने 72 घंटे के भीतर ही 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट के 39 लाख रुपए बरामद करने में कामयाबी हासिल की है. 

19 जून की घटना
इस घटना के मामले में डीसीपी हरेंद्र कुमार ने बताया कि रानी बाग थाना पुलिस को 19 जून को महावीर हॉस्पिटल से कॉल मिली थी, जिसमें शिकायतकर्ता अनुज नाम के व्यक्ति ने बाइक और स्कूटी पर सवार चार युवकों द्वारा पिस्टल की नोक पर स्कूटी रोकने के बाद लाठी-डंडों से पिटाई करने के बाद 40 लाख रुपयों की लूट की शिकायत दर्ज कराई थी. 

400 से ज्यादा कैमरों को खंगाला
शिकायत मिलने के बाद पुलिस की कई टीमें वारदात को सुलझाने के लिए प्रयासरत थीं. इस मामले में रानी बाग थाना पुलिस ने  400 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इसके बाद सीसीटीवी फुटेज के अधार पर लूट में इस्तेमाल हुई बाइक का नंबर ट्रेस करने के बाद पूरे मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों को हरियाणा और दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस अब आरोपियों को रिमांड पर लेकर इनकी जन्म कुंडली खंगालने की तैयारी कर रही है.

ये भी पढ़ें: Patna Opposition Meeting: क्या अध्यादेश पर कांग्रेस करेगी मोदी सरकार का समर्थन? AAP बोली- स्पष्ट करें पार्टी किसके साथ

गाजियाबाद में भी लूटपाट
उधर गाजियाबाद पुलिस ने भी दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से घटना में इस्तेमाल किया गया अवैध हथियार, चोरी की मोटरसाइकिल और लूटे गए 30 हजार रुपए भी बरामद की है. बता दें कि बीते 15 मई को इन लुटेरों ने ऑटो सवार युवक से रुपयों से भरा बैग लूट लिया था. 

Trending news