नई दिल्ली: दिल्ली के भजनपुरा इलाके में एक लड़की ने 50 वर्षीय महिला को गोली मार दी है. घायल महिला का नाम खुर्शिदा बताया जा रहा है. वहीं, जिस लड़की ने इस वारदात को अंजाम दिया है उसका नाम नेहा खान बताया जा रहा है. मिली जानकारियों के मुताबिक लड़की ने 2 साल पहले घायल महिला( खुर्शिदा) के बेटे पर रेप का मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके बाद से महिला का बेटा जेल में बंद है. कयास लगाए जा रहे हैं कि ये गोली बदले की भावना से मारी गई हो. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेप पीड़िता थी लड़की?
देर शाम पुलिस को सुचना मिली की उत्तरी घोंडा के सुभाष मोहल्ला में एक लड़की ने महिला को गोली मार दी है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. मिली जानकारियों के मुताबिक महिला शाम को अपने स्टेशनरी की दुकान पर बैठी थी. तभी एक लड़की ने उसपर हमला कर दिया. महिला के पति ने बताया कि जिस लड़की ने गोली मारी है उसका नाम नेहा खान है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि नेहा ने साल 2021 में उनके बेटे माजिद के ऊपर रेप का आरोप लगाया था, जिसके कारण माजिद जेल में बंद है. 


ये भी पढ़ेंः Kanjhawala Kand: मौत से ठीक पहले होटल में अंजलि के साथ क्या हुआ था, दोस्त नवीन ने किया खुलासा


ब्लैकमेल करती थी?
महिला के पति ने लड़की पर आरोप लगाते हुए कहा कि, वो उन लोगों को लगातार डराती-धमकाती और ब्लैकमेल किया करती थी. पीड़ित महिला के पति ने बताया कि आरोपि लड़की नेहा उनसे 7 लाख रुपये और मकान मांगा करती थी. लड़की को मौके से पीड़ित के पति और गली के लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. घायल महिला का इलाज GTB अस्पताल में चल रहा है. महिला की स्थिति फिलहाल नाजुक बताई जा रही है. साथ ही पुलिस मामले में छानबीन कर पता लगाने की कोशिश कर रही है की इस गोलीकांड के पिछे लड़की की मंशा क्या थी.