Delhi Crime: दिल्ली के जिस इलाके में चोरी की वारदात हुई है वो दिल्ली के पॉश इलाके माना जाता है. भरी शाम इस तरह की लूट की वारदात से आसपास के लोग भी सकते में हैं. यह सोचकर सन्न हैं, की कोई भी इस तरह के बदमाशों की चपेट में आ सकता है. तो फिर उनके साथ भी ऐसी वारदात हो सकती है.
Trending Photos
Delhi Crime: राजधानी दिल्ली में किसी न किसी इलाके में लाखों की लूट की वारदात को बदमाश अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला साउथ दिल्ली के देवली इलाके से सामने आया है, जिसमें बहाने से एक बुजुर्ग महिला के घर में बदमाश घुसे. पहले उस महिला के स्वर्गीय पति की उधारी रकम को चुकाने का बहाना बनाकर पेटीएम (PTM) किया. फिर घर के अंदर घुसकर महिला के गर्दन पर चाकू रखकर बोला कि तुम्हारा बेटा मेरे आदमियों के कब्जे में है. तुम मेरे कब्जे में हो, अलमारी की चाभी दे दो, वरना तुम और तुम्हारा बेटा दोनों ही खत्म हो जाएगा और डराकर अलमारी की चाभी महिला से ले ली.
इसके बाद चोर लाखों की गोल्ड और ज्वेलरी को लेकर फरार हो गया. इस मामले में तिगड़ी थाना की पुलिस आगे की छानबीन कर रही है. यह वारदात तिगड़ी थाना इलाके के देवली में रहने वाली बुजुर्ग महिला अनीता गुप्ता के घर में हुई, उनके पति की पहले मौत हो चुकी है. उनकी ज्वेलरी की शॉप थी, लेकिन बाद में बंद करके जो बची हुई ज्वेलरी थी वह घर में ही अलमारी में बंद करके रख दी थी. शनिवार शाम में एक शख्स अचानक उनके घर आया. महिला को गेट पर बुलाया और कहा कि आपके पति से रकम उधार ली थी, जिसे धीरे-धीरे करके मुझे लौटना है और उसने 5500 तीन बार करके महिला के नंबर पर पेटीएम कर दिए.
ये भी पढ़ेंः Delhi Crime: राजौरी गार्डन मॉल के सामने पार्क में मिला 11वीं के छात्र का शव, शरीर पर लगे चोट के निशान
इस बीच उसने महिला को डायरी लाने के लिए बोला, जैसे ही महिला अंदर गई वह बदमाश उसके पीछे-पीछे अंदर आ गया और चाकू निकालकर गर्दन पर लगा दिया और फिर महिला को डरा कर बोला कि तुम्हारा बेटा जो ऑफिस गया है वह मेरे आदमियों के कब्जे में है और तुम मेरे कब्जे में अलमारी की चाबी दे दो वरना दोनों को साफ कर दूंगा. अगर पुलिस को जानकारी दी तो दोनों में से कोई नहीं बच पाएगा और फिर चाबी लेकर वहां रखी लाखों की ज्वेलरी बैग में भरकर चोर अपने साथ लेकर फरार हो गया.
इस मामले की सूचना पीड़ित महिला ने तब दी जब बदमाश वारदात को अंजाम देकर भाग गए. फिर उसने अपने रिश्तेदार को बताया. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर तिगड़ी थाना पुलिस टीम पहुंची और छानबीन शुरू की. पुलिस को देखकर पड़ोसी को भी पता चला कि यहां पर इस तरह की वारदात को अंजाम दिया गया है. अब इस मामले में घर के बाहर रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरे और टेक्निकल सर्विलांस से पुलिस की टीम छानबीन कर रही है.
इलाके के, जिस जगह पर यह वारदात हुई है, वह जगह पॉश इलाका माना जाता है. भरी शाम इस तरह की लूट की वारदात से आसपास के लोग भी सकते में हैं. यह सोचकर सन्न हैं, की कोई भी इस तरह के बदमाशों की चपेट में आ सकता है. तो फिर उनके साथ भी ऐसी वारदात हो सकती है.
(इनपुटः मुकेश सिंह)