Delhi Accident: दिल्ली में दिखा हिट-एंड-रन का कहर, 69 साल के बुजुर्ग की मौत, 5 साल की बच्ची घायल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2124303

Delhi Accident: दिल्ली में दिखा हिट-एंड-रन का कहर, 69 साल के बुजुर्ग की मौत, 5 साल की बच्ची घायल

Delhi Accident: दिल्ली में बीते दिनों हिट-एंड-रन का कहर देखने को मिला है. इस हादसे में एक बुजुर्ग मौत हो गई है और एक पांच साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई है. इस पूरे मामले में दिल्ली पुलिस छानबीन कर रही है. 

Delhi Accident: दिल्ली में दिखा हिट-एंड-रन का कहर, 69 साल के बुजुर्ग की मौत, 5 साल की बच्ची घायल

Delhi Accident: दिल्ली के द्वारका इलाके में तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाई जा रही मर्सिडीज बेंज ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी. घटना में 69 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 5 वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी मीडिया को दी. यह घटना बीते बुधवार की बताई जा रही है.

मृतक की पहचान अरुण कुमार के रूप में हुई, जबकि घायल बच्ची श्रीदा गोस्वामी का इलाज चल रहा है. दोनों द्वारका मोड़ इलाके के रहने वाले हैं. पुलिस ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को द्वारका के सेक्टर-17 स्थित सीएनजी पंप के पास दुर्घटना के संबंध में पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) कॉल मिलने के बाद, पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची.

ये भी पढ़ेंः Noida Crime: रास्ता न देने पर रिवॉल्वर दिखाकर धमकाया.. फिर की पिटाई, मामला दर्ज

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों घायलों को एक निजी व्यक्ति द्वारा आईजी अस्पताल, सेक्टर-9  द्वारका में भर्ती कराया गया, लेकिन बाद में दोनों को वेंकटेश्वर अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया. इलाज के दौरान, घायल अरुण कुमार की मौत हो गई. अधिकारी ने बताया कि द्वारका नॉर्थ पुलिस स्टेशन में रैश ड्राइविंग, गैर इरादतन हत्या के तहत मामला दर्ज कर लिया है. अधिकारी ने कहा कि वाहन और चालक को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं.

(इनपुटः IANS)