Delhi Crime: दिल्ली पुलिस के ASI पर चाकू से हमला, घटना को अंजाम देकर फरार हुआ आरोपी
Delhi Crime News: वेस्ट जिले में पिछले कुछ समय से चोरी की वारदातों से जहां लोग सहमे हुए थे वहीं अब दिल्ली पुलिस पर बदमाशों द्वारा हमले की घटना सामने आई है. दिल्ली में पिकेट चेकिंग के दौरान बदमाश ने एक पुलिस वाले पर हमला कर दिया.
Delhi Crime News: वेस्ट जिले के मोती नगर थाना इलाके में बीती रात पिकेट चेकिंग के दौरान बदमाश ने एक पुलिस वाले पर हमला कर दिया. फिलहाल, पुलिस वाले को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज किया जा रहा है. इन दिनों देश की राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले पूरी तरह से बुलंद है. वेस्ट जिले में पिछले कुछ समय से चोरी की कई वारदातों से जहां लोग सहमे हुए थे वहीं अब दिल्ली पुलिस पर बदमाशों द्वारा हमले की घटना सामने आई है. घटना मोती नगर थाना इलाके के जखीरा इलाके की है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रात 12-1 बजे के करीब पुलिस पिकेट लगाकर सुरक्षा जांच कर रही थी. तभी एक बदमाश को रोकना मोती नगर थाने में तैनात एएसआई विक्रम को महंगा पड़ गया. बदमाश ने चाकू से ASI विक्रम पर हमला कर दिया. गनीमत रही की चाकू ऐसे विक्रम के हाथ पर लगी हमला करने के बाद बदमाश वहां से फरार हो गया. उसके बाद फौरन घायल पुलिस को आचार्य भिक्षु अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
ये भी पढ़ेंः अतिक्रमण रोधी अभियान में 50 से ज्यादा झुग्गियां ध्वस्त, बेघर लोगों को सता रही बच्चों के भविष्य की फिक्र
हालांकि, बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस की कई टीम लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन जिस तरह से ड्यूटी पर तैनात पुलिस वालों पर बदमाशों ने हमला किया उससे साफ है कि बदमाशों में पुलिस का कोई खौफ नहीं रह गया है. इससे पहले पिछले साल वेस्ट जिले के ही मायापुरी थाना में तैनात एसआई शंभू दयाल पर बदमाशों ने तब हमला कर दिया था जब वह उसे पकड़ कर थाने ला रहे थे. उन पर भी चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया गया था, जिसमें बुरी तरह घायल एसआई शंभू दयाल की बाद में अस्पताल में मौत हो गई थी.
हालांकि, इस मामले में पुलिस ने बदमाश को पकड़ कर जेल भेज दिया था, लेकिन अब तक ASI विक्रम पर हमला करने वाला बदमाश पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. इस घटना के सामने आने के बाद वेस्ट जिले के अलग-अलग थाना इलाके में जहां चोरी की वारदातों से लोग पहले से ही दहशत में थे अब इस घटना से उनमें और डर घर कर गया है.
(इनपुटः मनोरंजन कुमार)