Delhi Crime: पैसों के लेनदेन को लेकर व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या, मृतक के परिजनों ने निकाला कैंडल मार्च, आरोपी गिरफ्तार
Delhi Crime: दिल्ली के द्वारका में हत्या का मामला सामने आया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं घर वालों का आरोप है कि सुरेश नीरज को कई लोगों ने मिलकर मारा है और उन्हें भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. द्वारका पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाते हुए मृतक के परिजनों ने कैंडल मार्च निकाला.
Delhi Crime: दिल्ली में क्राइम की वारदात कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. एक बार फिर से दिल्ली के द्वारका जिला के बिंदापुर थाना इलाके में एक शख्स की चाकू से गोदकर हत्या करने का मामला सामने आया है. यह वारदात प्रताप गार्डन कॉलोनी में हुई है. घायल व्यक्ति को देखकर इलाके के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी.
मौके पर पीसीआर की टीम और बिंदापुर थाना की टीम पहुंची, जिसे चाकू मार कर घायल किया गया था, उसे तुरंत हरी नगर के दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल में ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरी टीम ने छानबीन करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ेंः Haryana News: सौतेले पिता और जीजा ने किया 12 साल के नाबालिग का दुष्कर्म, बच्ची को दिया जन्म
द्वारका डीसीपी ने बताया की नीरज नाम के व्यक्ति की चाकू लगने से मौत हो गई. उसका किसी बॉबी नाम के व्यक्ति से पैसों को लेकर विवाद था और उसी सिलसिले में वह उसके घर गया था. इस बात को लेकर बॉबी की मां से झगड़ा हो गया. इसी बीच पास में ही रहने वाले अजय नाम के शख्स का भी नीरज से झगड़ा हो गया, जिसके चलते नीरज की हत्या कर दी गई.
बिंदापुर थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं घर वालों का आरोप है कि सुरेश नीरज को कई लोगों ने मिलकर मारा है और उन्हें भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. द्वारका पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाते हुए मृतक के परिजनों के साथ-साथ इलाके के सैकड़ों लोगों ने कैंडल मार्च निकाला.
(इनपुटः चरणसिंह सहरावत)