Delhi Crime: नेहरू पैलेस में कार में मिली अधजली लाश, आत्महत्या की आशंका
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2281931

Delhi Crime: नेहरू पैलेस में कार में मिली अधजली लाश, आत्महत्या की आशंका

Delhi Crime News: दिल्ली के कालकाजी इलाके में नेहरू पैलेस के पास एक कार के अंदर अधजली डेड बॉडी मिली है. शुरुआती जांच में पुलिस आत्महत्या करने की आशंका जताई है. 

Delhi Crime: नेहरू पैलेस में कार में मिली अधजली लाश, आत्महत्या की आशंका

Delhi Crime News: राजधानी दिल्ली के कालकाजी इलाके में नेहरू पैलेस के पास एक कार के अंदर डेड बॉडी मिलने से हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद लोकल पुलिस और क्राइम की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. CCTV फुटेज के अनुसार कार के अंदर आग लगी थी. शुरुआती जांच में कर्ज की वजह से युवक द्वारा आत्महत्या करने की बात सामने आई है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

क्या है पूरा मामला 
कालकाजी इलाके के नेहरू प्लेस देविका टॉवर के पास एक कार में शव होने की सूचना पुलिस को मिली थी. मृतक के नाक से ब्लड निकल रहा था और उसकी बॉडी ड्राइवर सीट पर थी. मृतक युवक की पहचान लाजपत नगर के रहने वाले ध्रुव महाजन के रूप में हुई है, जो गुरुग्राम में नौकरी करता था. युवक की शादी हो चुकी है और उसका 7 साल का बेटा भी है. 

ये भी पढ़ें- Delhi Ncr Haryana Live: बीजेपी अपने पास रखेगी CCS, गृह, वित्त और विदेश मंत्रालय- सूत्र

इस मामले में डीसीपी राजेश देव ने बताया कि जिस गाड़ी में डेड बॉडी मिली है, उसका गेट लॉक था. बगल वाले शीशे को तोड़कर डेड बॉडी को निकाला गया. युवक का चेहरा और दोनों हाथ जले हुए मिले हैं और उसके नाक से काफी मात्रा में खून निकला है. कार के अंदर पेट्रोल की काफी बदबू भी आ रही है. गाड़ी के अंदर माचिस की तीलियां और पानी की बोतल क्रेस किया हुआ मिला है. शुरुआती जांच में लग रहा है कि युवक ने आत्महत्या की है. 

दरअसल, कार अंदर से पूरी तरह जली नहीं है. नाक से ब्लीडिंग होने की वजह से उसकी मौत का अंदाजा लगाया जा रहा है. पुलिस ने मृतक के परिवार वालों से संपर्क किया है. मृतक की बहन पूर्वी महाजन जो बेंगलुरु में रहती हैं, उन्होंने पुलिस को बताया की वह काफी कर्ज में था. पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया है, साथ ही इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. 

इनपुट- मुकेश सिंह

Trending news