Delhi Crime News: मंगेतर की हत्या मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार, गला दबाकर की थी हत्या
Delhi Crime News: दिल्ली के फर्श बाजार में मंगेतर की हत्या कर फरार होने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शुरूआती जांच में पता चला है कि सुल्तान और शमा की शादी होने वाली थी.
Delhi Crime News: फर्श बाजार थाना क्षेत्र में मंगेतर की हत्या कर फरार होने वाले आरोपी को पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार किया है. आरोपी सुल्तान विश्वास नगर गली नंबर 10 में किराये के कमरे में रहता है और वहीं ई-कामर्स डिस्ट्रीब्यूशन का काम करता है. मृतका शमा न्यू संजय अमर कालोनी में रहती थी. वह एक सलून में काम करती थी. पुलिस ने प्राथमिकी पंजीकृत कर मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: Noida News: ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ प्रशासन सख्त, धार्मिक स्थलों से उतरवाए दर्जनों लाउड स्पीकर
शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त रोहित मीणा ने बताया कि रविवार शाम करीब पौने पांच बजे विश्वास नगर गली नंबर दस में एक मकान में कमरे के अंदर संदिग्ध परिस्थिति में बैग रखे होने की सूचना प्राप्त हुई. इसके बाद पुलिस तुरंत फारेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची.
नाराजगी के चलते की हत्या
वहां पहुंचकर बैग की तलाशी ली तो उसमें एक 23 वर्षीय युवती का शव मिला. महिला का गला घोटकर उसे मारा गया था. शुरूआती जांच में पता चला है कि सुल्तान और शमा की शादी होने वाली थी, लेकिन उसको शमा के किसी और से बात करने से नाराजगी थी. हत्या वाले दिन भी दोनों के बीच इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. इसके बाद गुस्से में आरोपी सुल्तान ने आपा खो दिया और शमा का गला घोटकर हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें: Arjun Nagar Delhi: बेतरतीब पेड़ों की छांव बनी 'घाव', नालियों की गंदगी और अंधेरी सड़कों से रहवासी परेशान
पॉलीथीन में लपेटकर रखा शव
इसके बाद उसके शव को पॉलीथीन में लपेटकर एक कट्टे में रखकर खुद फरार हो गया, जिस कमरे से शमा का शव मिला, उसे सुल्तान ने किराये पर लिया हुआ है. आरोपी के स्वजन ने उसकी गुमशुदगी की प्राथमिकी पंजीकृत भी कराई थी.
Input: Raj Kumar Bhati