मुकेश राणा/ नई दिल्ली: दिल्ली के अमन विहार थाना क्षेत्र में गीता नाम की महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही शव को पोस्टमॉर्टम के लिए संजय गांधी हॉस्पिटल में रखा गया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढें- कुत्ता पसंद आने पर मालिक का अपहरण, फिरौती में की ऐसी मांग, जानिए क्या है पूरा मामला


 


प्रेम विवाह बना हत्या की वजह
महिला की हत्या करने वाले आरोपियों की बहन ने हिंदू लड़के के साथ प्रेम विवाह किया था, जिससे वो सभी नाराज थे. शादी के बाद आरोपियों की बहन अपने मायके में ही रह रही थी. गुरुवार देर रात तीनों युवक अपनी बहन के जेवर लेने ससुराल पहुंचे थे, जहां पर सास गीता के साथ उनकी कहा-सुनी हो गई और गुस्साए युवक ने गीता को गोलीमार दी. 


हत्या के समय महिला की बहु आपने मायके में ही ती, तो वहीं बेटा भी घर पर नहीं था. इस पूरे मामले में पुलिस ने देर रात गाजियाबाद इलाके में छापेमारी कर 3 लोगों को हिरासत में लिया है जिनकी गिरफ्तारी की कार्यवाही की जा रही है. साथ ही पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.