Delhi News: सुल्तानपुरी में 3 दिन की जुड़वां बेटियों की हत्या कर शव दफनाए,रोहतक से आरोपी पिता गिरफ्तार
Delhi Crime: इस मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले को NDR, क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया. शुरुआती जांच में पुलिस ने निगरानी बढ़ाई और अपने मुखबिरों को एक्टिव किया
Delhi News: दिल्ली के सुल्तानपुरी थाना क्षेत्र में एक शख्स ने 3 दिन की जुड़वां बेटियों की हत्या कर दी और शव को दफना दिया. 3 जून को वारदात के बाद से आरोपी पिता फरार चल रहा था, जिसे दिल्ली पुलिस ने रोहतक से गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
क्या है पूरा मामला
3 जून को दिल्ली के सुल्तानपुरी पुलिस थाना में एक PCR कॉल प्राप्त हुई, जिसमें कॉलर के जीजा ने अपनी 3 दिन की जुड़वां लड़कियों को मारकर श्मशान घाट में दफना दिया था. इस मामले की पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस छानबीन में लग गई. 5 जून को SDM से अनुमति लेने क बाद श्मशान घाट पर पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया गया और जुड़वां बच्चों के शवों को निकालकर मोर्चरी में सुरक्षित रखा गया. इसके बाद 6 जून को जुड़वां लड़कियों का पोस्टमार्टम करवाया गया और शव को उसके मामा को सौंप दिया गया.
ये भी पढ़ें- Delhi: दिल्ली में होगी खूब बरसात, मौसम विभाग ने जारी किया बारिश की येलो अलर्ट
राहत से आरोपी को किया गिरफ्तार
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले को NDR, क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया. शुरुआती जांच में पुलिस ने निगरानी बढ़ाई और अपने मुखबिरों को एक्टिव किया. इंस्पेक्टर योगेश और विनोद यादव ने अपनी टीम के साथ फरार आरोपी नीरज सोलंकी के ठिकानों के बारे में जानकारी जुटाई. एकत्रित जानकारी के आधार पर देखा गया कि आरोपी पुलिस को चकमा देने के लिए अपना मोबाइल हैंडसेट, सिम और ठिकाने बदल रहा है. इसके बाद क्राइम ब्रांच की एक टीम गठित की गई, जिसके बाद टीम ने आरोपी की तलाश में दिल्ली और हरियाणा के कई जगहों पर छापेमारी की. क्राइम ब्रांच के लगातार प्रयास के बाद आरोपी नीरज सोलंकी को रोहतक से गिरफ्तार कर लिया.
Input- Raj Kumar Bhati
लेटेस्ट और ट्रेंडिंग Delhi News पढ़ने के लिए Zee Delhi NCR Haryana को फॉलो करेंं। ब्रेकिंग न्यूज़ और टॉप हेडलाइंस Zee Delhi Live TV पर देखें।