Delhi Crime News: अश्लील फोटो के जरिये बुजुर्गों को ब्लैकमेल करने के मामले में शाहदरा डिस्ट्रिक्ट की साइबर पुलिस राजस्थान से 50 वर्षीय एक शख्स को गिरफ्तार कर दिल्ली लाई है. आरोपी अलामुद्दीन (50) के पास से आठ मोबाइल फोन और छह सिम कार्ड मिले हैं. आरोपी के फोन से 140 लोगों के ज्यादातर बुजुर्गों के न्यूड लड़कियों के साथ फोटो के स्क्रीनशॉट मिले हैं. वह अपनी वाट्सऐप प्रोफाइल पर दिल्ली पुलिस के अधिकारियों की फोटो लगाकर रखता था. साथ ही खुद को एसीपी विक्रम राठौड़ बताता था. पुलिस ने उसके गैंग के चार अन्य लोगों की भी पहचान की है, जिनकी तलाश की जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: Sonipat News: भूख-प्यास से तड़पकर हुई 8 बंदरों की मौत, जंगल में छोड़ने की बजाए कर दिया पिंजरे में बंद 


 


डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि साइबर पुलिस को 5 जून को एक बुजुर्ग ने शिकायत दी थी. उसमें बताया गया था कि 31 मई को अज्ञात कॉलर ने वीडियो कॉल की थी. कॉल पर न्यूड लड़की थी. उनके कॉल उठाते ही कुछ देर में कॉलर ने कॉल काट दी थी, मगर बुजुर्ग के चेहरे के साथ स्क्रीनशॉट ले लिया था कुछ देर बाद उनके पास दो अन्य नंबरों से फोन करके वे कह रहे थे कि साइबर क्राइम दिल्ली से बोल रहे हैं. कथित स्क्रीनशॉट वायरल होने वाला है. उन्होंने पीड़िता को मोटी रकम देने की धमकी दी, नहीं तो जल्द ही विडियो वायरल कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पीड़ित ने उन्हें 47,076 रुपये ट्रांसफर कर दिए. इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू की गई थी. लेडी सिंघम रेड करके पकड़कर लाई जांच में पाया गया कि नंबर राजस्थान के पहाड़ी थाना इलाके में एक्टिव है. 


8 जून को केस की आईओ एसआई श्वेता शर्मा अपनी टीम के साथ अलामुद्दीन को गिरफ्तार किया. आरोपी ने खुलासा किया कि उसने और उसके दोनों बेटों व दो अन्य लोगों ने इसी तरह सैकड़ों लोगों को चूना लगाकर काफी रुपये कमाए हैं. पिछले महीने में एक खाते में पांच लाख रुपये से अधिक की ठगी का पता चला है. फरार चारों आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि जहां रेड हुई है, वहां रेड करना आसान नहीं होता है.


Input: Rajkumar Bhati