नई दिल्ली: बीते मई महीने दिल्ली के पांडव नगर स्थित रामलीला ग्राउंड और नाले में इंसानी शरीर के टुकड़े मिलने के मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मां और बेटे को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपितों के नाम पूनम और दीपक हैं. यह मामला दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड से मिलता-जुलता है. इतना ही नहीं इत्तेफाक भी  है कि दोनों ही हत्याएं मई के महीने में हुई हैं.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मृतक अंजन दास के थे अवैध संबंध
पुलिस के मानें तो ये शरीर के अंग अंजन दास के थे, जो आरोपित पूनम का पति था, अंजन दास की पत्नी है और दीपक सौतेला बेटा है. दोनों पर अंजन की हत्या का आरोप है. मृतक अंजन दास के कई महिलाओं के साथ अवैध संबंध था. जिसके चलते उसे शराब में नशे की गोलियां मिलाकर पिलाई गई और बाद में चाकू से हत्या कर शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर कई अलग-अलग जगह फेंक दिए गए थे.


ये भी पढ़ें: 50 साल के बुजुर्ग को BMW कार से मारी थी टक्कर, कोर्ट ने जमानत देने पर क्या कहा?


 


6 महीने बाद आरोपित मां और बेटा गिरफ्तार 
पुलिस क्राइम ब्रांच की जांच में 30 मई को शरीर के अंग मिले थे. इसी मामले में पुलिस को CCTV फुटेज भी मिले थे, जिसके आधार पर 6 महीने बाद दोनों आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है. अब पुलिस अंजन दास का डीएनए प्रोफाइलिंग कराएगी.