Delhi Crime: नशे की लत को पूरा करने से मना करने पर युवक की चाकू गोदकर हत्या, आरोपी फरार
मुकुंदपुर इलाके में हत्या की वजह साफ हुई. नशे की लत पूरी करने के लिए आसामाजिक तत्व ने चाकू से गोदकर युवक की हत्या कर दी. मुकुंदपुर में बीती रात एक युवक की चाकू से गोतकर हत्या कर आरोपी फरार हुआ. इस मामले में पुलिस कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
Delhi Crime News: मुकुंदपुर इलाके में हत्या की वजह साफ हुई. नशे की लत पूरी करने के लिए आसामाजिक तत्व ने चाकू से गोदकर युवक की हत्या कर दी. मुकुंदपुर में बीती रात एक युवक की चाकू से गोतकर हत्या कर आरोपी फरार हुआ. इस मामले में पुलिस कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. भलस्वा डेयरी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बाबू जगजीवन राम अस्पताल भिजवाया और इस पूरे मामले की गंभीरता से तफतिश की जा रही है.
मुकुंदपुर इलाके में अपराध चरम पर है. हर अपराध के पीछे नशे का कारोबार या सट्टे का काला बाजार सामने नजर आता है. बीती रात भी मुकुंदपुर में युवक की हत्या की गई. उसके वजह भी साफ हो गई. दरअसल, वीरेंद्र नाम का एक व्यक्ति ने दिनभर मजदूरी करने के बाद मजदूरी लेने के लिए अपने दूसरे साथी संतोष के साथ मकान मालिक के घर पहुंचा. जहां संतोष मकान में पैसे लेने के लिए ऊपर गया. वीरेंद्र नीचे खड़ा हुआ था और अपने साथी का इंतजार कर रहा था. जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि पास में रहने वाला एक युवक आया, जिसने उसे नशे की लत पूरा करने के लिए कुछ पैसे मांगे. पैसे न देने पर वीरेंद्र ने उसका विरोध किया और आपस में कहा सुनी हुई. विवाद इतना बढ़ गया कि आसामाजिक तत्व ने वीरेंद्र की चाकू गोतकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया.
ये भी पढ़ें: Delhi Accident: रोहिणी में दर्दनाक हादसा, PG की छत से गिरकर दो छात्रों की मौत
बाद वीरेंद्र के साथ आए दूसरे साथी चश्मदीद संतोष ने बताया कि आरोपी ने चाकू ने कई बार वीरेंद्र पर वार किया और उसे छुड़ाने के चक्कर में उसके हाथ में भी चाकू लग गया. जिसके बाद वीरेंद्र घायल होकर जमीन पर गिरा और आरोपी वहां से फरार हो गया. इस बात की सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन चश्मदीद संतोष का आरोप यह है कि पुलिस ने चश्मदीद व शिकायतकर्ता संतोष के साथ ही दुर्व्यवहार किया, मारपीट की और कई घंटे तक थाने में बैठ कर रखा और घायल वीरेंद्र को बाबू जगजीवन राम अस्पाल में ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
फिलहाल आपको बता दें कि मुकुंदपुर में रहने वाले लोगों का आरोप है कि लगातार यहां सट्टेबाजी, नशे का काला कारोबार तेजी से पनप रहा है. जिसके चलते लोग नशे की लत पूरी करने के लिए किसी को भी मारने पर आमद हो जाते हैं. आए दिन यह वारदात होना मुकुंदपुर में एक आम बात हो गई है. बीते दो महीना में नशे के चलते कई युवकों की हत्या की वारदात को आजम दिया जा चुका है. जिस पर अब पुलिस की कार्यशैली पर ही सवाल इंसान खड़े होते हुए नजर आ रहे हैं.
Input: नसीम अहमद