Delhi Crime: पत्नी को फोन कर कहा- कोई मेरा पीछा कर रहा है, नारायणा गांव में युवक की चाकू मारकर हत्या
Delhi Murder News: नारायण गांव के लोग भी न्याय दिलाने के लिए मृतक के परिजनों के साथ में सड़क बैठे हैं. पुलिस पुरी घटना की जांच में जुटी है. हत्या के आरोपियों को पकड़ने के लिए जगह-जगह पुलिस छापे मारी रही है.
Delhi Crime News: राजधानी दिल्ली के नारायणा इलाके में 30 नवंबर की देर रात को कुछ लोगों ने मनोज नाम के व्यक्ति की चाकू मार कर हत्या कर दी. हत्या के आरोपियों को पकड़वाने के लिए मृतक के परिजन अब सड़क पर न्याय के लिए बैठ गए हैं. साथ ही क्षेत्र के विधायक दुर्गेश पाठक न्याय के लिए परिजनों के साथ में सड़क पर धरने पर बैठ गए. मौके पर पुलिस का भारी बल मौजूद है.
मृतक मनोज राय की पत्नी ममता का कहना है कि उनकी पति से फोन पर बात हो रही थी और बोल रहे थे कि उनका कोई पीछा कर रहा है. इसके थोड़ी देर में पड़ोसियों से जानकारी मिलती है कि मनोज को चाकू मार दिया है और वह पार्क में पड़े हैं. चारों तरफ से भीड़ है और मनोज के शरीर पर चाकू के काफी निशान थे.
ये भी पढ़ें: AAP पर BJP ने साधा निशाना, केजरीवाल ने गैंगस्टर को जेल में दिया होगा फोन और अब...
उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने चाकू मार कर उनके पति मनोज राय की हत्या कर दी. साथ ही 5 से 6 महीने पहले उनके देवर प्रमोद की भी चाकू मार कर हत्या कर दी गई थी. अब वह न्याय के लिए सड़क पर बैठे हैं. साथ ही कहा क आरोपी उन्हें लगातार धमकी दे रहे थे. परिजनों को जाम लगाते और सड़क पर बैठा देख एसीपी, एसीपी और एसएचओ मौके पर पहुंचे और इलाके के विधायक भी पहुंचे.
नारायण गांव के लोग भी न्याय दिलाने के लिए मृतक के परिजनों के साथ में सड़क बैठे हैं. पुलिस पुरी घटना की जांच में जुटी है. हत्या के आरोपियों को पकड़ने के लिए जगह-जगह पुलिस छापे मारी रही है.
Input: Sharad Bhardwaj