नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए राहत की खबर है, सरकार के द्वारा लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए पंजाबी बाग से राजा गार्डन फ्लाईओवर के बीच 6 लेन एलिवेटेड कॉरिडोर का शिलान्यास डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के द्वारा किया गया. यह प्रोजेक्ट 1.5 साल में पूरा हो जाएगा, जिससे लोगों के समय और पैसे की बचत होगी. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

724.36 करोड़ रुपये की लागत से होगा निर्माण कार्य  
दिल्ली सरकार के द्वारा कॉरिडोर और फ्लाईओवर के विकास के लिए 724.36 करोड़ रुपये की परियोजना को मंजूरी दी गई थी, जिसमें पंजाबी बाग फ्लाईओवर और राजा गार्डन फ्लाईओवर के बीच 352.32 करोड़ रुपये की लागत से कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा. साथ ही आनंद विहार आरओबी से अप्सरा बॉर्डर आरओबी के बीच 372.04 करोड़ रुपये की लागत से फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा. 


Modi सरकार की वो स्कीम, जिसमे एक बार पैसा लगाने से बन जाएगी बेटियों की जिंदगी


लोगों को मिलेगा फायदा
इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद लोगों को भीषण जाम से निजात मिलेगा साथ ही उनका समय भी बचेगा. प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए 1.5 साल का लक्ष्य रखा गया है. इस प्रोजेक्ट के पूरे होने के बाद हर साल 200 करोड़ रुपये की बचत होगी. 


प्रोजेक्ट की प्रमुख विशेषताएं
-ईएसआई अस्पताल से मौजूदा पंजाबी बाग क्लब रोड हाफ फ्लाईओवर तक छह-लेन एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण.
-पंजाबी बाग क्लब रोड के दो लेन वाले फ्लाईओवर को छह लेन बनाया जाएगा.
-मोती नगर फ्लाईओवर को टू-लेन वन वे से सिक्स-लेन टू वे का निर्माण.
-आनंद विहार और अप्सरा बॉर्डर के बीच छह-लेन एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण.
-दो अप-डाउन रैंप.
- आरसीसी ड्रेन, फुटपाथ, रोड का सुदृढ़ीकरण, आर्ट-वर्क शामिल है.