Arvind Kejriwal: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने अरविंद केजरीवाल की घेराबंदी तेज कर दी है. भाजपा ने गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन किया, जिसमें पार्टी के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. इस प्रदर्शन का नेतृत्व दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रदर्शन में शामिल पूर्व मंत्री
भाजपा के प्रदर्शन में हाल ही में 'आप' छोड़कर आए पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत भी शामिल हुए. उन्होंने केजरीवाल के खिलाफ आवाज उठाई और कहा कि अब समय आ गया है कि जनता को सच्चाई का पता चले. भाजपा ने केजरीवाल पर 'शीशमहल' बनाने और 'टॉयलेट सीट चोरी' का आरोप लगाया. भाजपा का दावा है कि टॉयलेट सीट में सोना लगा हुआ है, जिससे उन्होंने केजरीवाल की तुलना इराक के पूर्व तानाशाह सद्दाम हुसैन से की.


भारी भीड़ का जमावड़ा
दिल्ली भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल के आवास के पास भारी संख्या में विरोध प्रदर्शन किया. इसमें भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, एमसीडी में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा दिल्ली के सांसद भी शामिल थे. वहीं वीरेंद्र सचदेवा समेत पुलिस ने कई नेताओं को हिरासत में लिया. 


भाजपा ने केजरीवाल पर आरोप लगाया कि उन्होंने मुख्यमंत्री आवास पर करोड़ों रुपये खर्च किए हैं. यह आवास केजरीवाल के लिए 'शीशमहल' के रूप में जाना जाता है. भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल की राजतंत्र की मानसिकता अब सामने आ चुकी है और भ्रष्टाचार के सबूत जल्द ही उजागर होंगे.