Delhi Electricity Rate: DERC द्वारा बिजली दर बढ़ाने की मंजूरी पर सरकार का पक्ष, दिल्लीवालों पर नहीं होगा असर
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1754201

Delhi Electricity Rate: DERC द्वारा बिजली दर बढ़ाने की मंजूरी पर सरकार का पक्ष, दिल्लीवालों पर नहीं होगा असर

Delhi Electricity Rate: डीईआरसी ने पावर परचेज एग्रीमेंट पर दर बढ़ाने की इजाजत दे दी है, जिससे बाद इस पर दिल्ली सरकार का पक्ष सामने आया है. दिल्ली सरकार के अनुसार, बढ़ी हुई कीमतों का असर लोगों पर नहीं पड़ेगा. 

Delhi Electricity Rate: DERC द्वारा बिजली दर बढ़ाने की मंजूरी पर सरकार का पक्ष, दिल्लीवालों पर नहीं होगा असर

Delhi Electricity Rate: राजधानी दिल्ली में बिजली महंगी हो सकती है. डीईआरसी ने पावर परचेज एग्रीमेंट पर दर बढ़ाने की इजाजत दे दी है, जिसके बाद 10% तक बिजली महंगी हो सकती है. बीएसईएस ने पावर परचेज को लेकर डीईआरसी में अर्जी लगाई थी. डीईआरसी ने बीएसईएस की अर्जी को दी मंजूरी दा दी है. हालांकि, इस पर अंतिम फैसला दिल्ली सरकार लेगी कि ये बढ़ी हुयी दर बिजली के बिलों में शामिल होगी या नही. इससे पहले भी जब पावर परचेज एग्रीमेंट की दर बढ़ी है तो सरकार ने इसका खर्च बिजली कंपनियों को खुद ही उठाने को कहा था. लोगों के बिलों में कोई अंतर नहीं आया.

क्या उपभोक्ताओं पर होगा असर?
बिजली की बढ़ी हुई कीमतों का असर उपभोक्ताओं पर पड़ेगा या नहीं इस पर आखिरी फैसला दिल्ली सरकार का होगा. इससे पहले जब पॉवर परचेज एग्रीमेंट की दर बढ़ी थी, तब सरकार ने इसका खर्च बिजली कंपनियों को उठाने को कहा था. अब एक बार फिर बॉम्बे सबअर्बन इलेक्ट्रिक सप्लाई (BSES) ने दिल्ली में बिजली की कीमतों पर निगरानी रखने वाली डीईआरसी के सामने बिजली दरें बढ़ाने की अर्जी लगाई थी, जिस पर फैसला करते हुए डीईआरसी ने पॉवर परचेज एग्रीमेंट के आधार पर दर बढ़ाने की इजाजत दे दी है. 

क्या उपभोक्ताओं पर होगा असर?
दिल्ली सरकार ने पॉवर परचेज एग्रीमेंट के आधार पर बिजली दर बढ़ाने के फैसले पर अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि इसका असर दिल्ली के लोगों पर नहीं पड़ेगा, उनका बिल जीरो रुपये ही आता रहेगा. दिल्ली के लोगों को कोई अतिरिक्त खर्च नहीं उठाना पड़ेगा, जो भी खर्च होगा वो दिल्ली सरकार उठाएगी. 

दिल्ली सरकार ने नए टैरिफ को दी मंजूरी
डीईआरसी ने पॉवर परचेज एग्रीमेंट के आधार पर दर बढ़ाने के फैसले के पहले दिल्ली सरकार की तरफ से नए टैरिफ को मंजूरी दी गई है, जिसके तहत दिल्ली में दिन में बिजली की कीमतों में 20 फीसदी तक की कमी आएगी. वहीं रात के समय जब बिजली की मांग ज्यादा होती है तब कीमतों में 10-20 फीसदी तक बढ़ जाएंगी. सरकार के इस फैसले की मुख्य वजह सौर उर्जा से मिलने वाली बिजली है, दिन के समय सौर उर्जा से मिलने वाली बिजली से लोगों की मांग पूरी होगी, इसलिए कीमतों में कटौती की गई है.