चरणसिंह सहरावत/नई दिल्लीः द्वारका जिला पुलिस ने एक कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है. उस मामले में 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, इनमें 6 युवतियों का नाम भी शामिल हैं. जो भोले-भाले लोगों को टारगेट करके उनसे चीटिंग की वारदात को अंजाम देते थे. यह अब तक 1700 सौ से ज्यादा लोगों को Easy Loan दिलाने को लेकर टारगेट कर चुके थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

DCP द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में आमिर, रोहित वर्मा, फैजल, विशाल, मोहित कुमार, संतोष, निधि, मेघा, अंशु, श्वेता, उषा और अर्चना शामिल हैं. यह सभी गाजियाबाद और दिल्ली के रहने वाले हैं.  पुलिस ने इनके पास से 21 मोबाइल, 29 रजिस्टर, 2 नोटपैड और एक लैपटॉप बरामद किया है.


पुलिस के अनुसार, इसकी सूचना ऑपरेशन टीम को मिली थी और बिंदापुर पुलिस के साथ ऑपरेशन सेल की टीम ने उत्तम नगर के बाल उद्यान रोड पर छापा मारकर इस कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया. डीसीपी ने बताया कि कॉल सेंटर को चलाने वाला फैजल है, जो गाजियाबाद उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. उसने अपनी टीम को यह भी बता रखा था कि उसका काम मेडिसिन सेल करने और उसके प्रचार-प्रसार का है.


ये भी पढ़ेंः Delhi Chhawla Gangrape: DCW अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को भेजा नोटिस, पीड़ित के परिवार की सुरक्षा की मांग


उन्होंने आगे बताया कि बेवकूफ बनाने के लिए काउंटर पर कुछ अलग-अलग कंपनियों के मेडिसिन भी रखता था, जो उनके यहां काम करते थे वह कस्टमर सपोर्ट एजेंट के रूप में दिखाता था. उसकी आड़ में यह लोगों को लोन दिलाने का झांसा देकर के उन्हें बेवकूफ बनाता था. इसी के साथ प्रोसेसिंग फी के नाम पर उनसे अमाउंट डिपाजिट करवा कर उनसे चीटिंग की वारदात को अंजाम देता था.


उन्होंने आगे बताया कि जिस जगह पर यह कॉल सेंटर चला रहा था उससे फैजल ने लीज पर ले रखा था. इस मामले में फैजल के एक और दोस्त पारस की तलाश की जा रही है, जो गाजियाबाद यूपी का रहने वाला है. यह काल सेंटर इसी फरवरी से चलाया जा रहा था. पुलिस को जो 29 रजिस्टर मिले हैं, उसके डिटेल के आधार पर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि अब तक उन्होंने एक करोड़ रुपए से ज्यादा की चीटिंग कर चुके हैं. इस कॉल सेंटर में 12 लोग काम करते थे, जिसमें छह महिलाएं भी शामिल थी जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.