Delhi Fire: दिल्ली के अलीपुर इलाके में एक गोदाम में भीषण आग लगने के बाद, मुख्य अग्निशमन अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने कहा कि आग की घटना स्थल पर स्थिति नियंत्रण में है, हालांकि, आग बुझाने के लिए अग्निशमन अभियान अभी भी जारी है. सिंह ने बताया कि 35 दमकल गाड़ियां और अधिकारियों सहित करीब 200 दमकल कर्मी अग्निशमन अभियान में शामिल हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आग के कारण ढह गई तीनों इमारतें
 उन्होंने कहा कि आग गोदाम की तीन इमारतों में लगी थी और अब तक तीनों इमारतें ढह गई हैं. मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है. हमें शाम करीब 4 बजे आग की सूचना मिली. वर्तमान में, हमारे 35 दमकल गाड़ियां और अधिकारियों सहित करीब 200 दमकल कर्मी अग्निशमन अभियान में शामिल हैं. सिंह ने कहा, हम 500 मीटर दूर से पानी ला रहे हैं, क्योंकि वाहन सड़कों पर नहीं जा सकते. यह क्षेत्र 8000 वर्ग गज से भी बड़ा है. उनके पास आग बुझाने की कोई व्यवस्था नहीं है.


ये भी पढ़ें: नवंबर का महीना शुरू सर्दी अब भी गायब, अगले 10 दिन दिल्ली में कितना रहेगा तापमान


कपड़े और कागज के कप और प्लेटों का था गोदाम
अलीपुर क्षेत्र के स्थानीय निवासी फुलमन ने कहा कि घटनास्थल कागज और रैपर का गोदाम है, लेकिन उन्हें आग लगने के कारणों के बारे में कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि आग शनिवार को दोपहर करीब 2 या 2.30 बजे लगी. अलीपुर क्षेत्र के स्थानीय निवासी फुलमन ने कहा कि यह कागज और रैपर का गोदाम है । हमें नहीं पता कि आग कैसे लगी, शॉर्ट सर्किट था या कुछ और हमें नहीं पता. कपड़े और कागज के कप और प्लेटों के गोदाम भी हैं. आग दोपहर करीब 2-2.30 बजे (शनिवार को) लगी. हमें नहीं पता कि वहां मजदूर थे या नहीं. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.


दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!

यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!