नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में बीती देर रात अचानक से झुग्गियों में आग लगी गई. देखते ही देखते आग ने इलाके की करीब 30 से 40 झुग्गियां को अपनी चपेट में ले लिया. आग इतनी विकराल रही कि उसका धुआं और आग का गुब्बार दूर रिंग रोड से भी देखा जा सकता था. जैसे ही दमकल विभाग की आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल ने एक के बाद एक गाड़ियां भेजना शुरू किया. इस दौरान कुल 12 दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू और दमकलकर्मियों ने आग लगने वाली जगह के दोनों तरफ से आग पर पानी की बौछार कर रहते रहे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आग्निकांड ने किया लोगों को बेघर 
बता दें कि आग इतनी भीषण थी कि रिंग रोड की तरफ से भी आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही थी, तो वहीं जहांगीर पुरी की तरफ से भी आंख पर दमकल कर्मी काबू पाने की कोशिश में लगे हुए थे. लगभग 3 से 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पा लिया गया, लेकिन इस अग्निकांड में लोगों का बड़ा नुकसान हुआ है. गनीमत रही कि किसी व्यक्ति के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई. आग जैसे ही लगी तो वहां रह रहे लोग समय पर बाहर निकले , जिससे किसी की जान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. इसके बावजूद भी कई परिवार इस अग्निकांड में बेघर हुए कईयों का सामान जलकर राख हो गया, जिससे लोगों का बड़ा नुकसान हुआ. इस कड़कड़ाती ठंड में अब वह परिवार बेघर बेसहारा खुले आसमान के नीचे बैठे अपने घर की जली हुई राख को देख रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Ghar Wapsi: शाम की भूल रात को सुधारी, कांग्रेस पार्षदों ने ऐसे 'पलटी' मारी


आग को ठंड़ा करने का काम अभी भी जारी


बता दें कि दमकल की 12 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन पूरी तरीके से आग अभी भी बुझी नहीं है. जहां कूलिंग का काम लगातार जारी है, जिसके बाग ही पता तल पाएगा कि आखिर आग लगने का कारण क्या है और कितना नुकसान का हुआ है.