Politics on Delhi Floods: दिल्ली और हरियाणा में इन दिनों कई नदियां उफान पर हैं, जिसकी वजह से कई इलाकों में बाढ़ का सितम देखने को मिल रहा है. वहीं दूसरी ओर राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर दोषारोपण करने में जुट गई हैं. दिल्ली की AAP सरकार द्वारा यमुना के बढ़ते जलस्तर के लिए हरियाणा सरकार को जिम्मेदार बताया जा रहा है. अब इस पूरे मामले में CM मनोहर लाल की प्रतिक्रिया सामने आई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपनी जान देकर भी दूसरों की जान बचाते हैं हरियाणवी
दिल्ली को डुबाने के आरोपों के बीच CM मनोहर लाल की प्रतिक्रिया सामने आई है, उन्होंने कहा कि गर्मियों में दिल्ली के पीने के पानी की समस्या को दूर करने के लिए हमने अपने हिस्से का पानी भी उनको दिया और आज जब आपदा आई तो वो राजनीति करने लगे. मैं इतनी घटिया राजनीति नहीं करता और हरियाणा का कोई भी व्यक्ति इतनी छोटी सोच का नहीं है कि खुद को बचाने के लिए दिल्ली को डुबाने की सोचे. हरियाणवी तो अपनी जान देकर भी दूसरों की जान बचाते हैं. दिल्ली में बाढ़ से प्रभावित लोगों के प्रति मेरी संवेदना है. हमसे जो भी मदद हो सकेगी हम करेंगे, पर इस विषय पर राजनीति करके उनकी तकलीफ पर नमक नहीं छिड़केंगे.


Palwal Flood: सुशील गुप्ता नें Delhi और Haryana में आई बाढ़ को बताया साजिश, कहा-मनोहर सरकार जिम्मेदार


AAP का आरोप
दिल्ली की PWD मंत्री आतिशी ने हरियाणा सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में लगातार बढ़ते जलस्तर के बाद भी हथिनी कुंड बैराज का पानी दूसरे राज्यों में नहीं छोड़ा गया, जिसकी वजह से दिल्ली में बाढ़ आई. इसके साथ ही BJP पर दिल्ली के खिलाफ साजिश रचने का भी आरोप लगाया है. 


सुशील गुप्ता ने लगाया दिल्ली और हरियाणा को डुबाने का आरोप
AAP प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने मनोहर सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मनोहर सरकार हथिनी कुंड बैराज का पानी केवल दिल्ली की तरफ छोड़कर दिल्ली को डूबाना चाहती थी, जबकि उत्तर प्रदेश की कैनाल सूखी पड़ी है. अगर इसमें भी पानी छोड़ा जाता तो इससे वॉटर लेवल कम हो जाता और बाढ़ ग्रस्त एरिया को राहत मिलती. बहुत सारे गांव पानी की चपेट में आने से बच जाते. एक साजिश के तहत दिल्ली को डुबोने के कारण हरियाणा के सैंकड़ों गांव भी बाढ़ की चपेट में आ गए.


Input- Akhilesh Bajpai